Breaking News

अंबिकापुर@मैं भाजपा प्रवेश नहीं,घर वापसी कर रहा हूं : चिंतामणि

Share


ओम माथुर बोले आपके सम्मान में पार्टी की ओर से कोई कमी नहीं होगी

अंबिकापुर,31 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के सामरी विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज की वापसी भाजपा में हो गई है। मंगलवार को माता राज मोहिनी सदन अंबिकापुर में आयोजित भाजपा के परिवर्तन महा संकल्प रैली कार्यक्रम में भाजपा छाीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बीजेपी का दुपट्टा ओढ़ाकर कांग्रेस विधायक चिंतामणी महाराज का स्वागत किया तथा उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी उपस्थित थे। ओम माथुर ने कहा कि संत गहिरा गुरूजी को साक्षी मानकर ये कहता हूं कि पार्टी में उनके सम्मान में कोई कमी नहीं होगी, उनके आने से राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। मैंने उनसे वादा किया था कि दिल्ली से मैं खुद उन्हें भाजपा में ज्वाइन कराने सरगुजा आऊंगा, हम सबके लिए ये उत्सव का दिन है बहुत जल्द हम चिंतामणि महाराज को प्रधानमंत्री के साथ एक मंच पर बैठाने का काम करेंगे। आगे उन्होंने संत गहिरा गुरूजी के कार्यों को याद करते हुए कहा कि देव तुल्य संत गहिरा गुरूजी ने 1956 में ही इस वनांचल में समाज की कुरीतियों के खिलाफ़ तथा समाज को शिक्षित करने के लिए संस्कृत विद्यालय खोलने की आधारशिला रखी थी यही सनातन धर्म की ताकत है। दुनिया में कई संस्कृतियां आई और मिट गई पर सनातन संस्कृति अब भी फल फूल रहा है। कांग्रेस से भाजपा में आए कांग्रेस विधायक चिंतामणी महाराज ने कहा कि मैं भाजपा में प्रवेश नहीं कर रहा बल्कि घर वापसी कर रहा हूं। कांग्रेस से टिकट कटने के बाद मुझे समझ आया कि राजनीति में करना क्या है। मैंने विधायक रहते सामरी के प्रत्येक गांव का दौरा किया था परंतु फिर भी कांग्रेस ने टिकट काट दिया, इससे मेरे संत समाज के लोग बहुत नाराज हुए और फिर संत समाज के कहने पर ही मैंने भाजपा प्रवेश किया है। इसलिए समाज के संरक्षण की जवाबदारी भी पार्टी की है। इस अवसर पर लखनपुर नगर पंचायत के कांग्रेस पार्षद अमित बारी तथा ग्राम अंधला के पूर्व सरपंच मोर ध्वज सिंह ने भी भाजपा में प्रवेश किया है। जिसका प्रदेश प्रभारी ने माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा ओबीसी मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने तथा आभार प्रदर्शन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर भाजपा संभागीय चुनाव प्रभारी झारखण्ड विधायक अनंत ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, अनिल सिंह मेजर, कमल भान सिंह, सिद्घनाथ पैकरा, ओम प्रकाश जायसवाल, अभिमन्यु गुप्ता, राम किशुन सिंह, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, गेंद बिहारी पैकरा, प्रशांत त्रिपाठी, हरपाल सिंह, देवनाथ पैकरा, अंबिकेश केशरी,फूलेश्वरी सिंह,मध ुसूदन शुक्ला, संतोष दास, रूपेश दुबे, कैलाश मिश्रा, विवेक दुबे, विश्वविजय तोमर, संजीव वर्मा, शानू कश्यप, रविंद्र भारती, हरविंदर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply