- स΄वाद्दाता-
अम्बिकापुर 09 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत जुड़वानी के किसानों ने पटवारी संतोष अग्रवाल पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। किसानों का आरोप है कि पटवारी रकबा संशोधन के नाम पर 10-10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। इधर पटवारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर कलक्टर ने पटवारी संतोष अग्रवाल को तहसील कार्यालय अटैच कर दिया है।
प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत होते ही शियासत चरम पर है। एक तरफ जहां विपक्षी दल भाजपा षडयंत्र पूर्वक रकबा कम कर किसानों से धान खरीदी करने का प्रदेश सरकार पर आरोप लगा रही है। वहीं प्रदेश सरकार अब गिरदावरी में संशोधन कर किसानों से धान खरीदी करने की बात कह रही है। सरगुजा जिले में भी कई ऐसे मामले सामने आए जहां किसानों ने आरोप लगाया कि पटवारी द्वारा घर पर ही बैठकर भौतिक सत्यापन किया गया और रकबा को कम कर दिया गया। ऐसे में किसानों के सामने समस्या खड़ी हो गई कि वह अपने संपूर्ण धान को कैसे बेचेंगे। किसानों की समस्या को देखते हुए सरगुजा कलक्टर ने एक आदेश जारी किया है। कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 10 दिसंबर तक रकबा में संशोधन कर किसानों द्वारा उपजाए गए संपूर्ण धान की खरीदी की जाएगी। कलेक्टर के आदेश के बाद जिले भर के पटवारी इन दिनों रकबा संशोधन के कार्य में जुटे हुए हैं। लेकिन किसानों की समस्या अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि जिले में कई ऐसे भ्रष्ट पटवारी हैं जो रकबा संशोधन के नाम पर खुलेआम किसानों से रिश्वत की मांग कर रहे हैं। दरअसल पूरा मामला सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचातय जुड़वानी का है। ग्राम अमगसी स्थित हल्का पटवारी कार्यालय में पदस्थ पटवारी संतोष अग्रवाल पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रकबा संशोधन के नाम पर पटवारी संतोष अग्रवाल द्वारा प्रत्येक किसान से 10-10 हजारों रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। यही नहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पटवारी संतोष अग्रवाल किसानों को सीधे धमकी देता है कि यदि 10-10 हजार रुपए रिश्वत किसान नहीं देते हैं तो उनके रकबा का संशोधन नहीं किया जाएगा। जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ेगा। इधर पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग करने से किसान परेशान हो रहे है। मजबूरन किसानों को रकबा संशोधन कराने के लिए रिश्वत भी देना पड़ रहा है। वही जब इस मामले की शिकायत सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झां तक पहुंची तो उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लिया। कलेक्टर ने पटवारी संतोष अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे तहसील कार्यालय अटैच कर ग्राम अमगसी स्थित हल्का पटवारी कार्यालय में नए पटवारी की पदस्थापना की है।