Breaking News

कोच्चि@केरल की प्रार्थनासभा में सिलसिलेवार बम धमाका

Share


बम धमाके में एक की मौत, 52 घायल


कोच्चि,29 अक्टूबर 2023(ए)।
आज 29 अक्टूबर की सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर कोच्चि के कलमास्सेरी में स्थित येहोवा विटनेस कन्वेंशन सेंटर में दो विस्फोट हुए, जिसमें एक की मौत और 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं। विस्फोट के वक्त 2 हजार से ज्यादा लोग धार्मिक सभा में मौजूद थे।
केरल के कोच्चि के येहोवा विटनेस कन्वेंशन सेंटर में हुए दो बम धमाके आईईडी से किए गए थे। केरल के डीजीपी डॉ. शेख दरवेश साहब जानकारी दी है।
आजतक टीवी रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया है कि टिफिन बॉक्स में बम रखा गया था। पुलिस को घटनास्थल येहोवा विटनेस कन्वेंशन सेंटर पर विस्फोट में इस्तेमाल की गई वायर, बैट्री और अन्य संदिग्ध सामान भी मिला है।


कम तीव्रता वाला बम किया गया था इस्तेमाल


विस्फोट के शुरुआती जांच से पता चला है कि यह कम तीव्रता वाला विस्फोट था जिसमें कोई छर्रा नहीं था। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, जांचकर्ताओं ने निर्धारित किया है कि इस्तेमाल किया गया विस्फोटक डिवाइस एक एक टाइमर सेट वाला डिवाइस था था, क्योंकि घटनास्थल पर बैटरी और तार गए हैं।


टाइम आधारित बम था…


ये बैटरी और तारों के साथ एक टाइमर-आधारित डिवाइस की उपस्थिति देखकर पता लगता है कि ये आतंकवादियों द्वारा प्लानिंग के तहत किया गया काम था। मामला अभी तक आधिकारिक तौर पर एनआईए को नहीं सौंपा गया है, लेकिन यह तथ्य कि एनआईए एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं, स्थिति की गंभीरता से देख रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की आठ सदस्यीय टीम बम विस्फोट के बारे में पूछताछ करने के लिए केरल जा रही है।
जिस समय केरल में धमाके हुए, उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन दिल्ली में धरना दे रहे थे। यह धरना कम्युनिस्ट पार्टी ने गाजा पर इजराइल के हमले के विरोध में आयोजित किया है।
धमाकों के बाद भी विजयन धरने में ही मौजूद रहे। हालांकि उन्होंने धमाकों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि धमाके के बाद के हालात को लेकर उन्होंने राज्य के डीजीपी से बात की है।
केरल पुलिस ने बताया कि जांच करने के लिए 8 स्पेशल टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। ब्लास्ट की जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम। केरल डीजीपी शेक दरवेश साहेब ने कहा कि शुरुआती जांच में लग रहा है जैसे ढ्ढश्वष्ठ ब्लास्ट हुए।
डिवाइस टिफिन बॉक्स के अंदर रखा था। तीन दिन का कन्वेंशन होना था। इसके लिए 2300 लोगों ने रजिस्टर किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रार्थना सभा के दौरान 5 मिनट के अंदर 3 अलग-अलग ब्लास्ट हुए। पहला ब्लास्ट ज्यादा तेज था।
ब्लास्ट के बाद जामरा कन्वेंशन सेंटर के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि पुलिस ने कैंपस सील कर दिया। विस्फोट की सूचना के बाद घायलों को आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया। जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।


एक नजर


केरल हमले को देखते हुए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। बाजार, चर्च, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले इलाकों पर निगरानी तेज।
केरल सीएम पिनरई विजयन ने सोमवार को तिरुवनंतपुरम में ऑल पार्टी मीट बुलाई है।
केरल डीजीपी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या हिंसा फैलाने वाले मैसेज शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कलामासेरी मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि बर्न आईसीयू में 10 पेशेंट हैं, जिनमें से 2 वेंटिलेटर पर हैं और एक मरीज क्रिटिकल है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा नेता अल्फोंस केजे ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर में कई ब्लास्ट हुए। केरल में लेफ्ट-राइट दोनों धड़ आतंक का समर्थन करते हैं। ये काफी लंबे समय से हो रहा है।


केरल ब्लास्ट के बाद दिल्ली और यूपी में हाई अलर्ट जारी, सीएम विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक


केरल में हुए बम धमाके के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सेंट्रल एजेंसियों के संपर्क में है। यूपी एटीएस को भी अलर्ट किया गया है। ्रभ्स् की टीमें बीते दिनों में मिले नए इनपुट को फिर से खंगालने में लगी हैं। इन सबके बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। कल सुबह 10 बजे सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस हॉल में सर्वदलीय बैठक होगी।


केरल में सिलसिलेवार धमाकों के बाद दिल्ली, मुंबई हाई अलर्ट पर


दिल्ली पुलिस ने कहा कि धमाकों के मद्देनजर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है
नई दिल्ली: केरल के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में आज यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा के दौरान सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद , राष्ट्रीय राजधानी और मुंबई में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि धमाकों के मद्देनजर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी तरह, मुंबई पुलिस ने त्योहारी सीजन, आगामी क्रिकेट मैचों और केरल में हाल ही में हुए विस्फोटों को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा बढ़ा दी है।


कोच्चि निवासी ने ली विस्फोट की जिम्मेदारी, केरल पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण


एक बड़े घटनाक्रम में रविवार को कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए कोच्चि के एक व्यक्ति ने केरल पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply