बंधक बनाकर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Share

राजा मुखर्जी-


कोरबा 20 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। कुसमुण्डा खदान शैलो के पास ईएण्डम में दिनांक 17.09.2021 को विश्वकर्मा देखने गये सुभाष राम सिदार निवासी दुरपारोड फोकटपारा कोरबा व हीरा बहादुर निवासी फोकटपारा को सामंता कंपनी के दो गार्डो व उसके अन्य साथियो के द्वारा कंपनी में लोहा चोरी करने आये हो कहकर मारपीट करने लगे तथा उनके द्वारा मना करने पर उन्हे रस्सी से बांधकर मारपीट करते हुये चोरी स्वीकार कराने जोर किया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर आरोपियों के विरूद्ध धारा-294,330,348,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया । उक्त घटना के संबंध में वीडियो भी वायरल हुआ है, जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर घटना घटित करने वाले आरोपियों की त्वरित पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कि गई, जो कुसमुण्डा पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.09.2021 को पीडç¸त तथा वायरल हुये वीडियो के आधार पर 03 आरोपियों
को अभिरक्षा में लिया गया तथा अभिरक्षा में लिये संदेही व्यक्तियों से पृथक पृथक पूछताछ किया गया जिन्होने अपना नाम राजेश सिंह राजपूत पिता रामजीत सिंह राजपूत उम्र 53वर्ष निवासी- कपाटमुड़ा कुसमुण्डा व गोवर्धन कुमार साहू पिता शिवचरण साहू उम्र 29वर्ष निवासी- बरमपुर थाना कुसमुण्डा व अशोक कुमार कश्यप पिता दिलहरणलाल उम्र 46वर्ष निवासी-ग्राम कनकी थाना उरगा जिला कोरबा का निवासी होना बताये। प्रकरण में विवेचना दौरान धारा-384 भादवि जोड़ी गई है। आरोपियो के उक्त कृत्य अपराध का घटित करना पाये जाने से तहसीलदार से पहचान कार्यवाही उपरांत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । अन्य 01 आरोपी की पतासाजी की जा रही है। जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि परमेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक कृपाशंकर दुबे, खगेश राठौर, आरक्षक शीतल कुमार राज, श्याम गबेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply