अंबिकापुर,27 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। तीनों विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ रैली निकाल कर नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखल करने से पूर्व टीएस सिंहदेव ने मां महामाया मंदिर, मां समलाया मंदिर, नूरानी मस्जिद, जामा मस्जिद जय स्तम्भ चौक, पुरानी काली मंदिर जय स्तम्भ चौक, नाजमिया मस्जिद, गुरुद्वारा स्कूल रोड, हनुमान मंदिर, तकिया उर्स स्थल, जगन्नाथ मंदिर, जैन मंदिर, चर्च नवापारा, गुरुद्वारा बाबूपारा, पैलेस में स्थित पारिवारिक पूजन स्थल देवघरा से आशिर्वाद ले रैली में शामिल हुए और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्टोरेट पहुंचे। इस दौरान आदित्येश्वर शरण सिंहदेव व त्रिशाला सिंहदेव भी थे। वहीं टीएस सिंहदेव के साथ डॉ. प्रीतम राम भी अपने समर्थक के साथ कोठीघर से निकली रैली में शामिल रहे। वहीं सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अमरजीत भगत जिला कांग्रेस कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद सीएम ने कलाकेन्द्र मैदान में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में जिस तरह किसानों का कर्ज माफ की थी। इस बार भी जनता आशीर्वाद देगी तो फिर से किसानों का कर्ज हम माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में भी बेतहर काम किया है। पहले जहां 5 मेडिकल कॉलेज थे अब 8 मेडिकल कॉलेज और खोले हैं। भाजपा ने केवल लोगों को छलने का काम किया है।
एक-दूसरे को गले से लगाया
नामांकन दाखिल करने के दौरान टीएस सिंहदेव, अमरजीत भगत व डॉ. प्रीतम राम के साथ 4-4 प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया गया। इस दौरान सीएम भी कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां पहुंचते ही सीएम और टीएस सिंहदेव ने एक-दूसरे को गले से लगाया। इस दौरान आदित्येश्वर शरण सिंहदेव व त्रिशाला सिंहदेव ने सीएम का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सीएम मौजूदगी में ही तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म जमा किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कलाकेंद्र मैदान में सीएम की सभा हुई। इस दौरान सीएम ने वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित किया।
इस बार जीतेंगे 78
सीट: भूपेश बघेल
नामांकन दाखिल के दौरान कलेक्टोरेट परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार 68 सीट जीते थे, इस बार 78 जीतेंगे। उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव, अमरजीत भगत व डॉ. प्रीतम राम के नामांकन रैली में शामिल होने आया हूं। रायगढ़ में 4 विधायकों का नामांकन जमा कराकर यहां पहुंचा हूं। सभी जगह नामांकन रैली में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह खुशी की बात है कि किसान, मजदूर, व्यापारी व युवा कांग्रेस की सरकार से संतुष्ट हैं। पिछली बार हमने जो वादा किया था उसपर विश्वास कर इस बार लोग हमारे पक्ष में मतदान करेंगे। मास्टर स्ट्रोक के सवाल पर सीएम ने कहा कि मास्टर स्ट्रोक तो हो गया है, हमने ऋण माफी कर दी है। 20 मि्ंटल धान की खरीदी होगी। राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना तथा प्रियंका गांधी ने 70 लाख आवास की बात कही है। भारतीय जनता पार्टी तो इस पर कुछ बोल नहीं पा रही है। टीएस के सीएम बनने के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह सब आलाकमान के ऊपर है। ये हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे। घोषणा पत्र जारी होने की बात पर उन्होंने कहा कि ये तो भाजपा से पूछिए। बिलासपुर मेयर बेलतरा से चुनाव लड़ रहे हैं के सवाल पर सीएम ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है।
Check Also
कोरबा¸@निगम में 5 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों …