बैकुण्ठपुर@राजाओं वाला दिखा अंदाज प्रत्याशी में,खुद नामांकन फॉर्म लेने न जाकर भेजा वरिष्ठ कांग्रेसियों को फॉर्म लेने

Share

नामांकन फॉर्म लेने भी वही कांग्रेसी पहुंचे जो हैं विधायक से नाराज,संगठन सक्रिय है क्या यह दिखाने का था प्रयास
बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने खुद जाकर नहीं लिया नामांकन फार्म,संगठन के लोग पहुंचे फॉर्म लेने।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,26 अक्टूबर (घटती-घटना)। बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वर्तमान विधायक का नामांकन फॉर्म लेने पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस नजीर अजहर सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैकुंठपुर ग्रामीण अजय सिंह के नेतृत्व में गिने चुने लोग जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे कांग्रेसियों में वह लोग भी शामिल दिखे जो सबसे ज्यादा निराश हैं बैकुंठपुर से घोषित कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर और जो कांग्रेस प्रत्याशी वर्तमान विधायक से लगातार दूर भी चले आ रहे थे और सत्ता में होने के बावजूद जिनकी विधायक के आस पास पहुंच कभी नहीं रही। नामांकन फार्म लेने कांग्रेस प्रत्याशी वर्तमान विधायक खुद नहीं पहुंची संगठन के कुछ गिने चुने लोग पहुंचे यह चर्चा का विषय भी बना हुआ है और माना जा रहा है यह राजपरिवार का होने का अंदाज है और कांग्रेस प्रत्याशी जो राजपरिवार से हैं वह सीधे नामांकन के दिन ही जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगी जिस दिन नामांकन फॉर्म जमा किया जाएगा और संभवतः उस दिन कोई प्रदेश स्तर का बड़ा कांग्रेस नेता भी मौजूद होगा इस दौरान।
जिले में जारी नामांकन फार्म लेने की प्रक्रिया के दौरान यह भी देखा गया की भाजपा प्रत्याशी के लिए भी नामांकन फॉर्म लिया गया भाजपा प्रत्याशी के द्वारा नामांकन फॉर्म लेने के दौरान भी यह देखने को मिला की संख्या कम ही थी लेकिन यह भी देखा गया की खुद प्रत्याशी मौजूद रहे साथ में जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। भाजपा ने प्रत्याशी सहित जिलाध्यक्ष को भेजकर नामांकन फॉर्म लिया और साबित किया की प्रत्याशी और संगठन एक साथ है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लिए गए नामांकन फार्म के दौरान खुद जिलाध्यक्ष कांग्रेस नजर नहीं आए फोटो फ्रेम में यह भी देखा गया वैसे हो सकता है यह पार्टी का ऊपर से निर्देश हो फिर भी इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और चर्चा यही हो रही है की राजपरिवारों वाला यह अंदाज हो सकता है और खुद न जाकर फॉर्म लेने प्रत्याशी यह जताना चाहती हों की उनके लिए लोग हैं जो फॉर्म ले आएंगे उन्हे इसके लिए मशक्कत करने की जरूरत नहीं है।
समर्थकों की लंबी फौज है बावजूद उनके नामांकन फार्म के लिए गिने चुने लोग पहुंचे
कांग्रेस प्रत्याशी जो वर्तमान विधायक भी हैं उनके नामांकन फॉर्म लेने न जाने को लेकर यह भी कहा जा रहा है की वह वर्तमान विधायक हैं उनके पास समर्थकों की लंबी फौज है बावजूद इसके उनके नामांकन फार्म के लिए गिने चुने लोग पहुंचे यह चुनाव के मद्देनजर अच्छा संदेश नहीं है और इससे जाहिर होता है की उनको लेकर पार्टी में ही एकजुटता नहीं है भले ही लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित पूर्व जिलाध्यक्ष इस दौरान मौजूद थे लेकिन जिलाध्यक्ष सहित अन्य को भी फोटो फ्रेम में होना था जिसमे शहरी अध्यक्ष जो दो हैं दो अन्य ग्रामीण अध्यक्ष जिन्हे कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है वह क्यों मौजूद नही थे यह सवाल उठ रहा है और कहा जा रहा है की प्रत्याशी को लेकर आपस में ही कांग्रेस में खींचतान है और जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply