कोरबा@जयसिंह ने नामांकन रैली में भरी हुंकार‘अबकी बार 75 पार’

Share

कोरबा,26 अक्टूबर (घटती-घटना)। कोरबा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल अपने चौथे कार्यकाल के लिए आज अपना नामांकन भरा । वे कोरबा विधानसभा सीट से हैट्रिक लगाने के बाद अब चौथा कार्यकाल के लिए आज घंटा घर ओपन थिएटर से नामांकन रैली निकाली । इस दौरान आयोजित जनसभा में उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा के प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क, पानी, बिजली, किसान की उन्नति,गांव की विकास में कार्य करते हुए सभी क्षेत्रों में विकास किया है और यदि जनता ने इस चुनाव में अपना आशीर्वाद बनाए रखा तो अब की बार कांग्रेस की सरकार 75 विधानसभा सीट पर विजयी होकर पूरे प्रदेश में चल रही विकास की लहर को और तेज गति से चलाएगी जिससे प्रदेश एवं कोरबा की जनता को किसी भी समस्याओं से जूझना न पड़े । इस दौरान चारों विधानसभा प्रत्याशी के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष एवं सक्ती विधानसभा प्रत्याशी चरण दास महंत एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के साथ साथ लगभग सात हजार से अधिक जनता मौजूद रही । इस दौरान चारों विधानसभा के प्रत्याशी घंटाघर से जनबल के साथ निर्मला स्कूल चौक तक जाकर चारों प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन भरा । रैली में अपने चहेते कोरबा प्रत्याशी जयसिंह को अपने नजदीक पाकर जनता एवं कार्यकर्ता काफी खुश दिखे और सभी ने प्रत्याशी जयसिंह के साथ नारे लगाते हुए कहा अबकी बार 75 पार ।
जिले में 05 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र


विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कोरबा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत कुल 05 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए। आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-20 रामपुर तथा विधानसभा क्षेत्र कोरबा के लिए .नाम निर्देशन क्रय करने वालों की संख्या शून्य रही। साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 कटघोरा के लिए 02 तथा विधानसभा क्रमांक-23 पाली तानाखार के लिए 03 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार की देखरेख तथा दिशा निर्देशन में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नामांकन प्रक्रिया की कार्यवाही प्रारंभ की गई। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन कुल 05 नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन कार्यालय से इच्छुक अभ्यर्थियों ने क्रय किया। साथ ही जिले में आज 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में कोरबा विधानसभा क्षेत्र से 06 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिसके अंतर्गत जयसिंह अग्रवाल इंडियन नेशनल कांग्रेस से, लखन लाल देवांगन भारतीय जनता पार्टी से,विशाल केलकर आम आदमी पार्टी से, रज्जाक अली निर्दलीय,अदुल नफीस खान निर्दलीय एवं राजेश कुमार पाण्डेय निर्दलीय ने अपना नामांकन जमा किया। इसी प्रकार कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से सत्यजीत बहुजन समाज पार्टी से, सुरेंद्र प्रसाद जोहार छाीसगढ़ पार्टी से, रवि कुमार रजक निर्दलीय एवं पुरूषोाम कंवर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना नामांकन जमा किया। विधानसभा क्षेत्र रामपुर से फूल सिंह राठिया इंडियन नेशनल कांग्रेस से एवं विधानसभा पाली तानाखार से श्रीमती दुलेश्वरी सिदार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना नाम-निर्देशन पत्र जमा किया। इस प्रकार अब तक जिले में कुल 53 व्यक्तियों ने नाम-निर्देशन पत्र लिए हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने पूर्व दिनांक में भी नामांकन पत्र जमा किया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply