06 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फॉर्म
अंबिकापुर,26 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। नाम निर्देशन के चौथे दिन गुरुवार को नामांकन पत्र क्रय करने एवं जमा करने के कार्य में जहां विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-09 लुण्ड्रा से 01 प्रत्याशी ने आज नाम निर्देशन पत्र क्रय किया, वहीं 02 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन पत्र क्रय करने में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 09 लुण्ड्रा हेतु प्रत्याशी बालसिंह आंडिल्य कम्युनिस्ट पार्टी इंडिया(मार्क्सवादी) शामिल रहे, वहीं विधानसभा क्षेत्र-09 लुण्ड्रा हेतु इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी डॉ प्रीतम राम और निर्दलीय प्रत्याशी श्री इसीदोर तिर्की ने अपना नामांकन दाखिल किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अंबिकापुर से 02 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किए हैं, और 01 प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। विधानसभा अम्बिकापुर हेतु नामांकन दाखिल करने में इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी श्री टीएस सिंहदेव शामिल रहे। इस विधानसभा क्षेत्र हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश अग्रवाल एवं निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश गोस्वामी ने आज नामांकन पत्र क्रय किए।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर से 03 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया। वहीं आज 01 प्रत्याशी द्वारा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। जिसमें नामांकन दाखिल करने में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री अमरजीत भगत शामिल रहे। इस विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र क्रय करने में बहुजन समाज पार्टी के प्रकाश कुमार किस्पोट्टा, निर्दलीय प्रत्याशी रामलाल केरकेट्टा और श्री बसंत कुमार ने फॉर्म क्रय किए।