अंबिकापुर@कुलपति ने विश्वविद्यालय स्तरीय अमृत कलश यात्रा दौरान दिलाई पंचप्रण की शपथ

Share

अंबिकापुर,26 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के पंडित दीन दयाल उपाध्याय सभागार में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय स्तरीय अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह, विशिष्ठ अतिथि कुलसचिव बिनोद कुमार एक्का रहे। इस दौरान सरगुजा संभाग के सभी जिलों में एकत्रित अमृत कलश को लेकर जिला संगठक कार्यक्रम अधिकारी एवं चयनित स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एसएन पांडेय ने आजादी के अमृत महोत्सव अतंर्गत आयोजित मेरी माटी मेरा देश के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया भारत के प्रत्येक गांव से एकत्रित मिट्टी व चावल जिला संगठकों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा गया है। संभाग के सभी जिले से एकत्रित मिट्टी व चावल को कलश में संजोकर राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। इसके बाद दिल्ली के शहीद स्मारक के समीप आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर 7500 अमृत कलश में मिट्टी व चावल एकत्रित कर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। कुलपति प्रो.अशोक सिंह ने पंचप्रण की शपथ दिलाते हुए कहा एनएसएस का कार्यक्रम समाज एवं देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास होता है। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित देश बनाना, एकता बनाए रखना, अपने विरासत पर गर्व करना, वसुधा का संरक्षण, गुलामी की मानसिकता से दूर करना और देश को एक भारत और श्रेष्ठ भारत के रूप में बांधना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा एक दूसरे की भावनाओं का स मान व सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करते हुए देश की एकता व अखंडता को मजबूत बनाए रखना हम सबकी जि मेदारी है। समाज के विकास में एनएसएस की भूमिका को पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला संगठक कोरिया प्रो. एमसी हिमधर, जशपुर से प्रो. विनायक साय के अलावा कार्यक्रम अधिकारियों में देवेन्द्र दास सोनवानी, राजीव कुमार, धर्मेन्द्रश्रीवास्तव, रीता सिंह, शशिकला सनमानी, वरिष्ठ स्वयं सेवकों में सुमन मिंज, संगीता,तनु प्रिया,अमन गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठक खेमकरण अहिरवार ने किया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply