रायपुर@कांग्रेस प्रत्याशी पंकज शर्मा ने दाखिल किया नामांकन

Share


रायपुर,25 अक्टूबर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज शर्मा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए पंकज शर्मा ने कहा कि, आज मैंने एक सेट नामांकन का भरा है।कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा ने कहा, मैं वरिष्ठ नेताओं खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल और कुमारी सैलजा का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे 30 साल के राजनीतिक संघर्ष को देखते हुए आज मुझको कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया. आज मैंने प्रथम सेट नामांकन का भरा है।
इसके लिए उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि, 30 साल के मेरे राजनीतिक संघर्ष को देखते हुए कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है। मेरे प्रस्तावकों के साथ आज मैंने नामांकन भरा है।
पहले मैं जिला पंचायत का सदस्य था, एक बार लेकिन विधानसभा टिकट मुझे पहली बार मिली है। मैं भाग्यशाली हूं कि सभी ने मुझे आशीर्वाद दिया है। आज मैं कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में आपके सामने खड़ा हूं।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply