कोलकाता@महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे पर फर्जी सर्टीफिकेट,एयरपोर्ट पर गुंडागर्दी का लगाया आरोप

Share


कोलकाता,25 अक्टूबर 2023 (ए)।
हाल ही में सामने आए ‘कैश फॉर म्ेरी’ विवाद को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा के बीच तनातनी जारी रही। महुआ ने दुबे पर फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र अपनाने और एयरपोर्ट पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। महुआ ने सवाल किया कि लगभग सात महीने पहले दुबे के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र अपनाने का आरोप लगाने के बावजूद उनके खिलाफ कोई जांच क्यों शुरू नहीं की गई।बीती देर शाम महुआ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक संदेश जारी किया, जिसमें कहा गया : कौन झूठ बोल रहा है? 2 दिन पहले फर्जी डिग्री वाले ने कहा था कि एनआईसी ने पहले ही जांच एजेंसी को ‘दुबई’ लॉगिन सहित विवरण दे दिया है। अब अश्विनी वैष्णव का कहना है कि एनआईसी जानकारी देगा भविष्य में यदि एलएस या एथिक्स कॉम द्वारा कहा गया तो भाजपा मुझ पर प्रहार करने के लिए स्वागत करती है, लेकिन अडानी+गोड्डा शायद सर्वोत्तम रणनीतिकार नहीं हैं! अपने संदेश में महुआ ने सीधे तौर पर नाम लिए बिना दुबे पर एक हवाई अड्डे के हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) पर गुंडागर्दी का सहारा लेने का भी आरोप लगाया।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply