रायगढ़,@निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Share

ओपी चौधरी को भारतीय जनता पार्टी से नहीं मिला टिकट
रायगढ़,23अक्टूबर2023(ए)। रायगढ़ विधानसभा सीट भी हाटसीट में शामिल हो गया है। भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे पूर्व आईएएस ओपी चौधरी की मुश्किलें बढ़ाने में उनके साथी ही है। इस सीट को वर्तमान विधायक प्रकाश नायक को लेकर एंटी इंकमबेंसी के चलते भाजपा के लिए आसान सीट माना जा रहा था लेकिन इस सीट पर बगावत के स्वर उठ रहे हैं।
टिकट नहीं मिलने से नाराज कोलता समाज की केंडीडेट गोपिका गुप्ता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। गोपिका गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में आवेदन भी ले लिया है। खास बात ये है कि रायगढ़ विधानसभा सीट पर कोलता समाज के तकरीबन 40 हजार वोटर हैं। ऐसे में गोपिका गुप्ता के निर्दलीय चुनाव लड़ने से कोलता समाज के वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है।
चूंकि गोपिका गुप्ता भाजपा की चर्चित व सक्रिय चेहरा है लिहाजा भाजपा के वोट बैंक को धक्का लग सकता है। बहरहाल अब गोपिका का मान-मनौव्वल होता है या नहीं या फिर उनकी बगावत जारी रहती है और सबसे अहम की गोपिका भाजपा को कितना नुकसान पहुंचा सकती है यह देखना दिलचस्प होगा।


Share

Check Also

अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …

Leave a Reply