कोरबा,23 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुडि़या थाना प्रभारी दीपका अश्विनी राठौर के नेतृत्व में दिनांक 22.10.23 को दीपका स्टॉफ ,वाहन चेकिंग हेतु झाबर-दीपका रोड के लिये रवाना हुए थे कि झाबर पेट्रोल पम्प के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों का चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति चारपहिया वाहन इनोवा ष्टत्र-10हृख्-0157 से आया जिसे रोककर पूछताछ किया गया जिन्होने अपना नाम प्रजोत सलूजा पिता सुशील सलूजा उम्र 32 वर्ष ,साकिन- टिकरापारा, थाना-सिटी कोतवाली जि़ला- बिलासपुर का रहने वाला बताया और उसके इनोवा कार के डिक्की को चेक करने पर 3,50,000 /- रुपये नगदी रक¸म मिला जिसके संबंध में वैध दस्तावेज पेश नही किया गया। जिससे उक्त रकम संदिग्ध होने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया है । आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेकिंग जारी रहेगी ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …