कोरबा@जमनीपाली क्षेत्र के श्रमिक बस्तियों में समस्याओं का अंबार-लखन देवांगन

Share

कोरबा 22 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने जमनीपाली क्षेत्र के इंदिरा नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं कुमगरी में जनसंपर्क पदयात्रा के दौरान कहा के श्रमिक बस्तियों में विभिन्न समस्याओं का अंबार लगा हुआ है । एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार सफाई के मामले में वाहवाही लूटने में पीछे नहीं रहती वहीं वास्तविकता में यह क्षेत्रों की सफाई संबंधित समस्याओं के साथ-साथ क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी देखने को मिल रहा है । जगह-जगह विभिन्न समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। एक तरफ रोड बनाने की बात कांग्रेस करती है वहीं हकीकत में यहां के जनता को सीसी रोड के लाले पड़ गए है । कहीं बिजली की समस्या तो कहीं स्ट्रीट लाइट की अव्यवस्था का आलम है। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने विभिन्न समस्याओं से पूर्व महापौर भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन को अवगत कराया। इस दौरान श्री देवांगन ने कहा कि कांग्रेस केवल झूठे वादा करती है । चुनाव के समय लोक लुभावने प्रलोभन देती है और फिर जनता से किया हुआ वादा को भूल जाती है जिसके कारण अब कोरबा की जनता बदलाव चाहती है। आप सभी भाजपा को एक बार सेवा का अवसर प्रदान करें निश्चित तौर पर श्रमिक बस्ती ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र का तेजी के साथ विकास कार्य से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी जनसंपर्क में उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply