Breaking News

अंबिकापुर@137 नग अवैध नशीले कफ सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,22 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। 137 नग अवैध नशीले कफ सिरप के साथ गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जत नशीले कफ सिरप का कीमत 68 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी उसे बेचने के लिए चठिरमा के पास ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा को 21 अक्टूबर को मुखबिर से जानकारी मिली की 1 संदिग्ध व्यक्ति बनारस रोड स्थित चठिरमा के पास काफी मात्रा में नशीले कफ सिरप बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर उसके पास रखे बैग की तलाशी ली तो 137 नग अवैध नशीले कफ सिरप पाया गया। जिसकी कीमत 68 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने नशीले कफ सिरप को जत कर आरोपी आशीष शर्मा पिता स्व. परशुराम शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ब्रम्हरोड को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अमृत सिंह, अनुज जायसवाल, शाहबाज खान, सीनू फिरदौशी, मनीष सिंह, अतुल सिंह, जितेश साहू, अरविन्द उपाध्याय, उमाशंकर साहू, अनिल सिंह परिहार, ऋषभ सिंह शामिल रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply