20 दिसम्बर को मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का मत देकर फैसला,कौन होगा बेहतर…मतदाताओं के बीच मंथन जारी
कहीं बड़ी-बड़ी घोषणाएं तो कहीं प्रत्याशी शपथ-पत्र प्रस्तुत कर दिलाया विकास का विश्वास,मतदाताओं में भी चिंतन का दौर शुरू
रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 08 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी कोरिया जिले के दोनों नगरपालिकाओं में भी अब दिनों दिन बढ़ती जा रही है मतदाताओं को रिझाने प्रत्यासी अपनी अपनी तरफ से अलग अलग तरह की घोषणाएं करते नजर आ रहें हैं और मतदाता भी अब चिंतन मनन करने लगे हैं कि कौन बेहतर हो सकता है उनके वार्ड के लिए और किसे चुनकर वार्ड की जिम्मेदारी दिए जाने से उनकी मूलभूत समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने प्रत्याशियों द्वारा अजीब अजीब नए नए तरीके भी अपनाए जा रहें हैं जिसमें कहीं प्रत्यासी वार्डों में जाकर घर घर मतदाताओं से मुलाकात कर रहें हैं और अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहें हैं।
सोशल मीडिया आधार पर भी मतदाताओं को अपनी अपनी तरफ आकर्षित करने प्रत्यासी और प्रत्याशियों के समर्थक लगे हुए हैं, कुल मिलाकर चुनावी गर्मी में बढ़ती ठंड भी दोनों नगरपालिकाओं में थम सी गई है। बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा नगरपालिका चुनाव में वैसे तो दो प्रमुख दलों के बीच ही टक्कर देखी जा रही है लेकिन कहीं कहीं किसी किसी वार्ड में अपने ही दलों से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने दोनों दलों की मुश्किलें बढ़ाई हुईं हैं। कई वार्डों में दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस व भाजपा के द्वारा अपने अपने वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद भी पार्टी से टिकट की चाह रखने वाले ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पार्टी से उम्मीदवार बनाये जाने की प्रत्याशा में नामांकन कर रखा था नाम वापसी के दिन भी अपना नामांकन वापस नहीं लिया और अब मैदान में हैं और अपने दल के प्रत्यासी के लिए समस्या भी हैं। नगरपालिका चुनावों में वार्ड पार्षद का चुनाव बड़ा महत्वपूर्ण चुनाव होता है, प्रत्यासी से वार्ड की जनता हर तरह से परिचित रहती है और उसकी हर गतिविधि से अवगत भी इसलिए प्रत्याशियों की मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के प्रयास के बीच उसकी पूरी छवि सामाजिक को लेकर भी मतदाता निर्णय लेते हैं ऐसे चुनावों में जिससे भी प्रत्याशियों को बड़ी सोच समझ और समझदारी साथ ही बड़ी विनम्रता से चुनाव के दौरान अपना व्यव्हार बनाये रखना होता है।
आरोप प्रत्यारोप भी हुआ जारी
विभिन्न पार्षद पद के प्रत्याशियों सहित प्रत्याशियों के समर्थकों के द्वारा अब घोषणा का दौर जारी किया गया है। सभी की अपनी अपनी घोषणाएं हैं और अपने अपने वार्ड की समस्याओं की ओर सभी का समाधान को लेकर मतदाताओं के लिए इशारा है कि यदि वह निर्वाचित होते हैं और उन्हें वार्ड की जिम्मेदारी मिलती है तो वार्ड की तस्वीर बदलेगी और विकास भी होगा और समस्याओं से निजात भी मिलेगी। कई वार्डों में कई प्रत्यासी पूर्व में भी पार्षद रह चुके हैं और वह इसबार भी चुनाव के मैदान में हैं अब ऐसे प्रत्याशियों के लिए चुनाव बेहद कठिन भी हो सकता है और इन्हीं में से कुछ के लिए सरल भी क्योंकि जिसका पिछला कार्यकाल बçढ़या रहा है उसको मतदाताओं पर भरोसा है लेकिन जिसका कार्यकाल वार्डवासियों के हिसाब से बेहतर नहीं था उन्हें ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ेगी और वह मेहनत कर भी रहें हैं। वार्ड विकास और वार्ड की समस्याओं से निजात को लेकर की जा रही घोषणाओं के साथ ही एक प्रत्यासी ने तो बाकायदा शपथ पत्र जारी करते हुए अपने वार्डवासियों को अपने पक्ष मे मतदान करने आकर्षित करने की कोशिश की है। वहीं घोषणाओं व शपथ पत्र की आलोचना भी जारी है आपसी और मतदाता सभी कुछ अभी मौन रहकर देख व महसूस कर रहा है।
अध्यक्ष पद के दावेदार पार्षदों की जीत के लिए जोर आजमाइश दिख रही है ज्यादा
नगरपालिका अध्यक्ष पद का चुनाव अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से होने की वजह से पार्षदों के बीच से अध्यक्ष का चुनाव होना है और कई पार्षद खुद को अध्यक्ष पद का दावेदार मानकर ही पार्षद पद का चुनाव लड़ने में मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के दावेदारी और अध्यक्ष पद की लालसा के कारण कई वार्डों के पार्षद पद के प्रत्यासी बड़ी जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं क्योंकि उन्हें पहले पार्षद पद का चुनाव लड़ना है और और निर्वाचित होकर वह अध्यक्ष पद की दावेदारी कर सकेंगे। ऐसे वार्डों में जहां अध्यक्ष पद की लालसा में प्रत्यासी पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे हैं उन वार्डों में पार्षद का चुनाव भी अध्यक्ष पद के चुनाव की तरह बेहद रोचक नजर आ रहा है।
सत्ताधारी दल हर हाल में जीतना चाहेगा चुनाव
सत्ताधारी दल के लिए यह चुनाव बेहद अहम है और वह हर हाल में यह चुनाव जीतने की कोशिश करेंगे वहीं इसके लिए सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया जा सकता है ऐसा भी कई विपक्षी प्रत्याशियों की आशंका से जनित आरोप है। अब देखना होगा कि अंतिम परिणाम किस ओर जाता है ।