Breaking News

नई दिल्ली,@निशिकांत का दावा…दुबई से खोली गई महुआ की आईडी,महुआ बोलीं-सुना है सीबीआई आने वाली है,एजेंसी घर आए…जूते गिन ले

Share


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2023। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में घिरीं भ्रूष्ट सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक और गंभीर आरोप लगाया है। निशिकांत ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा- कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रख दिया।
दुबे ने लिखा- दुबई से संसद के ढ्ढष्ठ खोले गए, जबकि उस वक्त वो कथित सांसद भारत में ही थीं। इस नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (हृढ्ढष्ट) पर पूरी भारत सरकार है। देश के प्रधानमंत्री, विा विभाग, केन्द्रीय एजेंसी यहां हैं। क्या अब भी भ्रूष्ट व विपक्षी दलों को राजनीति करना है। निर्णय जनता का है। हृढ्ढष्ट ने यह जानकारी जांच एजेंसी को दे दी है।
इधर, महुआ मोइत्रा ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के दावे पर कहा- मेरी हृढ्ढष्ट से अपील है कि वो सभी सांसदों की यह जानकारी सार्वजनिक करें कि जब उनकी आईडी उनके पीए और रिसर्चर इस्तेमाल कर रहे थे, तब वो भी वहां फिजिकली मौजूद थे। इसके लिए फर्जी डिग्री वालों का इस्तेमाल न करें।
महुआ ने कहा- मुझे पता चला है कि ष्टख्ढ्ढ मेरे घर पर छापा मारने वाली है। मैं दुर्गा पूजा में व्यस्त हूं। मैं ष्टख्ढ्ढ को घर आने और मेरे जूतों की जोड़ी गिनने के लिए आमंत्रित करती हूं। लेकिन सबसे पहले अडाणी पर स्नढ्ढक्र दर्ज करें, जिन्होंने कोयला घोटाला के जरिए देशवासियों का 13 हजार करोड़ रुपए चुराए हैं।
क्या है मामला?
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने महुआ पर आरोप लगाए थे कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे और तोहफे लिए थे। इस मामले को स्पीकर ने एथिक्स कमेटी को भेज दिया है। महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।
इसके लिए कमेटी ने निशिकांत दुबे को बुलाया है। लोकसभा के डिप्टी सेक्रेटरी बाला गुरु ने दुबे को नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी दी। निशिकांत सुनवाई में मौजूद रहेंगे या नहीं, इसे लेकर उन्हें 20 अक्टूबर तक जवाब देने को कहा गया है। ये सुनवाई संसद के कमेटी रूम में होगी।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply