रायपुर@कांग्रेस के 83 प्रत्याशियों खिलाफ भाजपा ने की शिकायत

Share


अपना क्राइम रिकॉर्ड चुनाव आयोग में नहीं जमा करने का लगाया आरोप
रायपुर 21 अक्टूबर 2023 (ए)। भाजपा के विधि प्रकोष्ठ ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कांग्रेस को लेकर शिकायत की है. शिकायत में बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषित 83 प्रत्याशियों का अपराधिक रिकॉर्ड चुनाव आयोग में 48 घंटे के भीतर जमा नहीं किया है. जबकि सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आदेशानुसार किसी भी राजनीतिक पार्टी को अपने घोषित प्रत्याशियों का अपराधिक रिकॉर्ड 48 घंटे के भीतर चुनाव आयोग में जमा करना होता है. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जयप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने 83 घोषित प्रत्याशियों का अपराधिक रिकॉर्ड चुनाव एवं कांग्रेस पार्टी की वेबसाइट, सोशल मीडिया, दो समाचार पत्र जिनमें एक नेशनल और एक लोकल में प्रकाशित नहीं किया गया है. अपराधिक रिकॉर्ड घोषित नहीं करने वालें कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी गई हैं. चंद्रवंशी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से निवेदन किया है कि उक्त कांग्रेस के प्रत्याशियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना की है. ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. इस दौरान विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जेपी चंद्रवंशी, विजयशंकर मिश्रा, भुवनलाल साहू, कैलाश, सौरभ मिश्रा, ऋषि राज पीठवा, केके चंद्राकर उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply