अम्बिकापुर@विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू,पहले दिन 11 प्रत्याशियों ने खरीदे फार्म

Share

अम्बिकापुर,21 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)।विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन शनिवार को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदा है। अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र से 5 एवं लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से 4 व सीतापुर विधानसभा सभा क्षेत्र से 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। पहले दिन तीनों विधानसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।
नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा से डॉ. प्रीतम राम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, एलेक्जेंडर केरकेट्टा आम आदमी पार्टी, अनुक प्रताप सिंह टेकाम हमर राज पार्टी एवं उर्मिला सिंह ने निर्दलीय से नामांकन पत्र की खरीदी की है। इसी प्रकार अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए संतोष कुमार विश्वकर्मा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, रामनंदन पैंकरा हमर राज पार्टी एवं कृष्ण नंदन सिंह, मीरा रवि, अनिल श्रीवास्तव ने निर्दलीय से नामांकन पत्र की खरीदी की है। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राम कुमार टोप्पो, भारतीय जनता पार्टी एवं राम कुमार राम निर्दलीय से नामांकन पत्र की खरीदी की है। वहीं नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन तीनों विधानसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 31 अक्टूबर को नामांकन फार्म की जांच होगी एवं 2 नवंबर को अभ्यर्थी नाम वापस ले पाएंगे। नामांकन के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रामंक 9 लुण्ड्रा के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय के जन सूचना अधिकारी कक्ष, विधानसभा क्षेत्र क्रामांक 10 अंबिकापुर के लिए न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के लिए न्यायालय अपर कलेक्टर कक्ष निर्धारित किया गया है। नामांकन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है। जो 30 अक्टूबर तक चलेगा। इस बीच 4 दिनों तक शासकीय अवकाश घोषित किए गए हैं। 22, 24, 28 और 29 अक्टूबर को अवकाश के चलते नामांकन दाखिल नहीं होंगे। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। नामांकन स्थल के चारों तरफ सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टोरेट के गेट नंबर 1 से केवल अधिकारी व कर्मचारी प्रवेश करेंगे। वहीं गेट नंबर 2 केवल प्रत्याशियों व उनके साथ जाने वाले प्रस्तावक के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए पास की सहायता से प्रवेश कर सकेंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply