अंबिकापुर@निर्वाचन के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित 17 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Share

अंबिकापुर,20 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण से बिना उचित कारण के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही हो सकती है। गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को होलीक्रॉस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल न्यू बिल्डिंग पटपरिया, अम्बिकापुर में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-01 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।
पीठासीन अधिकारी एवं 11 मतदान अधिकारी क्रमांक 01 अनुपस्थित थे। प्रशिक्षण में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही के कारण उक्त सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण देने स्वयं 23 अक्टूबर को जिला पंचायत सरगुजा में उपस्थित होने कहा गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply