कोरबा,@‘इच्छाशक्ति यदि मजबूत हो तो उम्र डाल नहीं सकता बाधा’ से प्रभावित होकर सैकड़ों युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश

Share

अस्सी उम्र के युवा ननकीराम कंवर के कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश
कोरबा,19 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। जिले के रामपुर विधायक पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को भाजपा प्रत्याशी रामपुर विधानसभा मनोनीत होते ही ननकीराम कंवर ने क्षेत्र का जनसंपर्क करना प्रारंभ कर दिया है । इस दौरान उनके इच्छा सकती एवं जूनूनी अंदाज को देख लोग काफी प्रभावित हो रहे है। जिसमें प्रारंभिक दौर में ही उरगा सिलियरीभाटा से सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं ने ननकीराम कंवर के ईमानदार स्वभाव व सक्रियता को देख कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा पीएससी घोटाला कर युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का जो कार्य किया है और कमीशन खोरी भ्रष्टाचार का खेल जो प्रदेश में चल रहा है उसे क्षुध होकर भाजपा में प्रवेश किए हैं । प्रवेश करने वालो में प्रमुख रूप से राम चन्द्र टण्डन, महेंद्र टण्डन,आकाश पटेल,दयगेस पटेल ,नरेश पटेल,मनीराम,राजू टण्डन, जितेश पटेल,सुन्दराम भारद्वाज, राजेश टण्डन,मुकेश पटेल , राकेश पटेल,गोपाल राजपुत,आरती टण्डन, रजनी टण्डन,अनिता टण्डन, सुनीता टण्डन, शाहिद सैकड़ो युवा व महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है । भाजपा उरगा मंडल के अध्यक्ष कुल सिंह कंवर ने लोगों से अपील किया कि ननकीराम कंवर का कंधे से कंधा मिलाकर हमें साथ देना है और भाजपा की सरकार हमें बनाना है साथ ही ननकीराम कंवर को ऐतिहासिक मतों से रामपुर विधानसभा से चुनाव जीताना है??। लोगों ने भी कहा कि भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार से पुरे पंचायत के लोग परेशान हैं बिना कमीशन लिए अधिकारी कोई कार्य स्वीकृत नहीं करते हर विभाग में घोटाले पर घोटाला किया जा रहा है। वसूली का खेल जोरों से चल रहा है। जिसे अब बदलने की बारी आ गई है। ननकीराम कंवर ने पहंदा, अखरापाली, उरगा सिलिहारिभाटा सहित अन्य पंचायतों मे जनसंपर्क किया ,जहां उन्हें लगातार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply