चिरमिरी क्षेत्र के विभिन्न पुलिस थानों में पदस्थ गृह क्षेत्र के थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर किसकी है मेहरबानी?
-रवि सिंह –
एमसीबी/चिरमिरी 18 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले में चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के कई पुलिस थानों में वर्षों से चिरमिरी के ही निवासी पुलिसकर्मी सेवा देते आ रहे हैं। यह ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनकी कई बार शिकायत हुई और कई बार इन्हे हटाने का आदेश भी जारी हुआ लेकिन इन्हें हटा कोई नहीं पाया और यह अपने ही गृह क्षेत्र के पुलिस थानों में पदस्थ चलते आए और आज भी पदस्थ हैं कई ने जब हटाए गए तब खुद की रवानगी भी ली लेकिन फिर वह लौट आए और आज भी वह जमे हुए हैं गृह पुलिस थानों में ही।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं वहीं चुनाव के मद्देनजर अब आदर्श आचार संहिता भी लग चुकी है वहीं निर्वाचन आयोग लगातार यह ध्यान देकर उन कर्मचारियों को उनके हालिया पदस्थापना स्थल से हटा रहा है जिनका या तो विधानसभा गृह जिला या विधानसभा हो या अन्य कोई उनका निकट क्षेत्र से संबंध हो और वह चुनाव प्रभावित कर पाने में समर्थ माने जाते हों।। चिरमिरी क्षेत्र के कई पुलिस थानों कार्यालयों में पदस्थ कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो गृह क्षेत्र पुलिस थानों में पदस्थ रहते हुए चुनाव प्रभावित कर सकते हैं जिनकी शिकायतों की भी लंबी फेहरिस्त है वहीं वह आम लोगों को परेशान भी कर सकते हैं आचार संहिता के दौरान ऐसी आशंका भी जिनको लेकर लोगों के बीच है उन्हे अभी तक उनके गृह थाना क्षेत्र से नहीं हटाया गया है। अब ऐसे पुलिसकर्मियों को उनके गृह पुलिस थाना क्षेत्र से हटाने की मांग उठने लगी है और यह मांग होने वाली है की पुलिस विभाग में कार्यरत ऐसे पुलिसकर्मियों को तत्काल उनके गृह थाना क्षेत्र से हटाया जाए जिससे निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके जो कम से कम ऐसे पुलिसकर्मियों के रहते संभव नहीं है। अब देखना है एमसीबी पुलिस अधीक्षक ऐसे पुलिसकर्मियों को चुनाव तक उनके गृह पुलिस थाना क्षेत्र से हटाते हैं या उन्हे वहीं रहने देते हैं। इन पुलिसकर्मियों की है गृह थाना क्षेत्रों में पदस्थापना,जिनको चुनाव तक अन्यत्र भेजे जाने की उठ रही मांग- चिरमिरी क्षेत्र के निवासी वहीं चिरमिरी क्षेत्र के पुलिस थानों में ही वर्षों से पदस्थ कुछ पुलिसकर्मियों को चुनाव तक क्षेत्र से हटाए जाने की मांग होने वाली है,जिनमे प्रधान आरक्षक संजय पाण्डेय,जितेंद मिश्रा पुलिस थाना चिरमिरी में पदस्थ हैं। जय ठाकुर पुलिस चौकी कोरिया में पदस्थ हैं,गोलू नाम का आरक्षक,चंद्रसेन राजपूत सी एस पी कार्यालय चिरमिरी में पदस्थ है,अमित जैन थाना चिरमिरी में पदस्थ है,यह सभी चिरमिरी के ही मतदाता हैं वहीं यह यहीं पदस्थ हैं जिससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित होगी ऐसा लोगों का मानना है जिन्हे हटाए जाने की मांग हो रही है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …