PTI03_25_2023_000133B

नई दिल्ली@शरद पवार देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं

Share


नरेन्द्र मोदी है सवाल उनसे पुछेगेःराहुल गांधी
मोदी सरकार पर हमला,पैसा अडानी की जेब में जाता है


नई दिल्ली,18अक्टूबर 2023 (ए)।
कोयले की कीमत पर रिपोर्ट के बाद कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उद्योगपति गौतम अडानी ने कोयले की कीमतों को गलत बताकर बिजली बिलों में हेराफेरी कर बिजली दरों में बढ़ोतरी की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि अडानी ने जनता की जेब से सीधे 12 हजार करोड़ रुपये ले लिए। राहुल गांधी से कुछ पत्रकारों ने पूछा कि आप शरद पवार से सवाल क्यों नहीं पूछते, क्योंकि वह भारत अघाड़ी के विरोध के बावजूद अडानी से मिलते हैं। यही वजह है कि राहुल गांधी ने शरद पवार से कोई सवाल नहीं पूछा। इसका जवाब दिया गया है कि शरद पवार देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं। फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी की कंपनी ने कम कीमत पर कोयला खरीदकर इसकी कीमतें बढ़ा दीं।साथ ही, शरद पवार प्रधानमंत्री नहीं हैं। पवार अडानी को नहीं बचाते। पीएम मोदी उन्हें बचा रहे हैं। इसलिए मैं शरद पवार से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछ रहा हूं।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply