अंबिकापुर,@चुनाव व त्योहारों को देखते हुए अधिक से अधिक पुलिस जवानों को रखें एकत्रःआईजी

Share


अंबिकापुर,18 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने व आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए आईजी अमित गर्ग ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान चुनाव में आने वाले केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के आवश्यकता अनुसार मूलभूत सुविधाएं, व्यवस्था, संसाधनों तथा फोर्स को मतदान केंद्र व मतगणना स्थल पर डेवलपमेंट से संबंधित विभिन्न विषयों में विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आईजी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के साथ-साथ आने वाले त्योहारों को देखते हुए अपने इकाई के पुलिस जवानों को अधिक से अधिक संख्या में एकत्र कर रखें। ताकि समयानुसार आकस्मिकता की स्थिति में वीआईपी आगमन, कानून व्यवस्था हेतु उपरोक्त बल को ड्यूटी लगाने में सुगमता हो सके। साथ ही विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने हेतु समय-समय पर उपरोक्त बल को शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में फ्लैग मार्च व निरंतर गश्त व पेट्रोलिंग कराने हेतु निर्देश दिया गया। आईजी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा है कि जिला मुख्यालय एवं सीमावर्ती शरहदी क्षेत्रों में बने चेक पोस्टों पर पर्याप्त बल लगाने व चौकसी बढक¸र संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों पर सतत निगरानी बनाएं रखे के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की कोई अवैध वस्तु पाए जाने पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक के दौरान पारुल माथुर डीआईजी, सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सरगुजा, आईके एलिसेला पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, त्रिलोक बंसल पुलिस अधीक्षक कोरिया, सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply