अंबिकापुर@बतौली में शांति समिति की बैठक संपन्न

Share

अंबिकापुर,17 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतापुर ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से दशहरा त्यौहार को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को तहसील कार्यालय बतौली में शांति समिति बतौली, सेदम, बोदा व बटईकेला की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया कि नवदुर्गा समिति के मध्य डीजे बजाये जाने पर प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही विसर्जन के समय भी पारंपरिक वाद्य यंत्र का उपयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया और दुर्गा पण्डालों में राजनीतिक गतिविधियों, पोस्टर, बैनर आदि पर बैन रहेगा। शांति समिति को वालियन्टर रखने हेतु निर्देशित किया गया। मेला स्थल पर पेयजल एवं अग्निशामक, रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं नगर पंचायत से शौचालय की व्यवस्था किये जाने पर चर्चा की गई। सभी दुर्गा समितियों के द्वारा शांति बनाये रखने हेतु सहमति दी गई।
बैठक में तहसीलदार बतौली, नायब तहसीलदार बतौली एवं राजस्व निरीक्षक और समितियों के पदाधिकारी, सेदम, बोदा व बटईकेला के नवदुर्गा समिति के सदस्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply