अंबिकापुर@किसानों के बीच कृषि महाविद्यालय द्वारा किया गया फलदार पौधों का वितरण

Share


अंबिकापुर, 16 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अम्बिकापुर के चतुर्थ वर्ष के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थीयों द्वारा रावे कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
ग्राम संबलपुर में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संतोष कुमार सिन्हा एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सीताराम डुबोलिया, सहायक प्राध्यापक ( कृषि प्रसार) साथ ही साथ अन्य प्राध्यापक डॉ. जहार सिंह डहरिया (पादप रोग विज्ञान), डाँ प्रदीप कुमार भगत (कीट विज्ञान) डॉ. रामाकान्त सिंह सिदार (सस्य विज्ञान) डॉ के. एल पैकरा (कीट विज्ञान), डॉ. वी.के सिंह(सस्य विज्ञान) के द्वारा गांव के किसानों को आम, करौंदा इत्यादि फलदार पौधों का वितरण किया गया। दो महीने से छात्रों द्वारा गांव में किये गए कार्यों का जैसे-कीट नियंत्रण हेतु यैलो स्टिक ट्रैप. ट्राइको कार्ड, बायोपेस्टिसाइड इत्यादि कार्यों का निरिक्षण किया एवं नई कृषि तकनिकियों और जैविक खेती से गांव के किसानों को अवगत कराया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply