प्रतापपुर,16 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। प्रतापपुर मां दुर्गा पूजन समिति बस स्टैंड के द्वारा माता रानी का लगातार 20 वर्षों से माता रानी का भाव है दरबार सजाया गया है शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज मां जगत जननी मां दुर्गा का विधि विधान से पूजन कर कलश स्थापना की गई माता रानी का भव्य पंडाल वह आकर्षक रंग-बिरंगे झालर लाइट में पूरा नगर में दुर्गा पूजा की धूम मच रही है लगातार 20 वर्षों से मां दुर्गा पूजन समिति बस स्टैंड के द्वारा आयोजित माता रानी के दरबार में हजारों की संख्या में भक्तगण माता रानी के दरबार पहुंचकर पूजन विधि विधान से भंडारा में शामिल होते हैं जहां माता रानी के दरबार में नगर के उत्साहित बच्चों के द्वारा गरबा डांस सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है माता रानी की आरती पश्चात रोजाना विभिन्न प्रकार के मिष्ठानों का महाभोग माता रानी के दरबार में लगते हैं जहां माता रानी का भंडारा पूरे दिन पूरे भक्ति में माहौल में भक्तो का जन सैलाब उमड़ता है। जहां भक्तों का जन सैलाब में भी उत्साह माता रानी के प्रति देखने को मिलता है नगर पंचायत में एकमात्र मां दुर्गा पूजा का प्रतिमा स्थापित होता है जहां आसपास के 100 ग्राम पंचायत के लोगों का आस्था का केंद्र बना हुआ है जहां गांव-गांव से लोग माता रानी के दर्शन एवं पूजन करने पंडाल में पहुंचते हैं जहां समिति के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि पूरे विधि विधान से माता रानी का 9 दिन भंडारा सहित भव्य पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होते हैं तथा इस वर्ष दशहरा के अवसर पर रावण मेघनाथ कुंभकरण सहित आतिशबाजी का शानदार नजारा सहित शानदार कार्यक्रम भी देखने को मिलेगा जिसका इंतजार पूरा वर्ष प्रतापपुर नगर वासियों को होता है जहां पूरा भरपूर सहयोग नगर वासी करते हैं इस दौरान माता रानी के सेवा में अध्यक्ष अनिल अग्रवाल राजेश गुप्ता कमलेश गुप्ता कंचन सोनी संजय जयसवाल जितेंद्र कश्यप अरविंद जायसवाल विनोद जायसवाल नवीन सोनू जायसवाल संजय तिवारी शेखर शर्मा अनमोल शर्मा अमित सोनी अंकित सोनू रजक गोलू अरमान पल्लू महाराज निक्कू तायल मां दुर्गा जी के पुजारी अवनीश तिवारी सहित भारी संख्या में नगर वासी माता बहन सक्रिय हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …