कोरबा@प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर डबल इंजन की गति से किया जाएगा विकास:समीर उरांव

Share


कोरबा,15 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। जिले में भाजपा ने प्रेस वार्ता लेते हुए भाजपा के झारखंड राज्य सभा सांसद एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा के प्रदेश की सरकार के गलत नीतियों का नतीजा है के आज छाीसगढ़ प्रदेश अन्य प्रदेशों से पिछड़ रहा है । उन्होंने कहा के भाजपा के 15 साल के शासन काल में जिस तरह से प्रदेश में चौमुखी विकास किया गया था वह अब प्रदेश की जनता को नहीं दिख रहा है और यही सबसे बड़ा कारण बनेगा जब 17 नवंबर को जनता मतदान के माध्यम से कांग्रेस को प्रदेश से उखाड़ फेंकेगी । उन्होंने कहा के देश के प्रधानमंत्री द्वारा जितने भी योजनाएं जनता और प्रदेश के विकास के लिए लागू किया गया उसे कांग्रेस की सरकार ने लागू नहीं होने दिया जिसके कारण आज छाीसगढ़ राज्य अन्य राज्य की तुलना में पिछड़ रहा है । अब समय आ गया है के प्रदेश की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर भाजपा को पुनः प्रदेश का कमान संभालने का मौका दे जिससे देश और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बनाकर इसे पुनः प्रदेश के विकास में गति दिया जा सके और साथ ही साथ पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त किया जा सके ।
इस दौरान भाजपा संभागीय सह प्रभारी अनुराग सिंह देव ने कहा के कोरबा जिला एक औधोगिक क्षेत्र है और इस क्षेत्र का विकास होना स्वाभाविक था पर पिछले पांच सालों में जिले की हालत जो बना है वह जनता से छुपी नहीं है । जिले में पिछले पांच सालों में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया गया ,चाहे वह कोयला लेवी का मामला हो या रेत तस्करी या फिर कबाड़ का । भाजपा की सरकार ने अपने शासन काल में जिन जिन कार्यों को रोक लगा रखा था जिनके होने से समाज और प्रदेश के विकास में विपरीत प्रभाव पड़ सकता है उन सभी कार्यों को कांग्रेस सरकार बनने पर पूरे प्रदेश में चलाया गया जिसके कारण प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है, जिससे जनता त्रस्त हो चुकी है और अब वे इस भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार को प्रदेश से हटाने का मन बना चुकी है जिसका नतीजा 03 दिसंबर को पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा । इस प्रेस वार्ता के दौरान सभी चारों विधानसभा प्रत्याशी ननकी राम कंवर , लखनलाल देवांगन,रामदयाल उइके, प्रेमचंद पटेल, सहित अन्य जिले के मुख्य पदाधिकारी जोगेश लांबा,गोपाल मोदी,हितानंद अग्रवाल सही अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं

Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …

Leave a Reply