खड़गवां @ पंचायत में सरपंच पतियों का हस्तक्षेप प्रशासन कैसे लगाएगा सरपंच पतियों के हस्तक्षेप पर अंकुश?

Share


-राजेंद्र शर्मा-
खड़गवां ,07 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के सभी ग्राम पंचायतों में अधिकांश महिला सरपंच है पर उनके पति ही सरपंच के दायित्वों का धड़ल्ले से पालन कर रहे हैं यहां तक कि पंचायत की बैठक में मे भी पति उपस्थित रहते हैं जबकि पंचायत भवन सहित अन्य सभी बैठकों और आयोजनों में सरपंच को ही हिस्सेदारी लेने का प्रवाधान है। ऐसा नहीं होने पर महिला सरपंच पर पंचायत अधिनियम के तहत सरपंची भी जा सकती है इस बार जिले में ग्राम पंचायतों में महिला सरपंचों की संख्या ज्यादा है और सरपंची राज में महिलाओं के द्वारा कब्जे दारी भी दिखाई है इस मे काफी संख्या में तो महिला सरपंच काफी जागरूक है और सरपंची को सुचारू रूप से संचालित करने सक्षम भी रही है जहां पर महिला सरपंच जागरूक है वहां परेशानी नहीं आ रही है लेकिन कुछ पंचायतों में आज भी ऐसी महिला सरपंच है जो केवल नाम के लिए है वहां की पंचायतों का संचालन एवं वहां पर होने वाले काम से लेकर खाता संचालन पंचायत की बैठक जनपद पंचायत के कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्य जिला पंचायत मुख्यालय के कार्य एवं आयोजन तक में सरपंच पति की पूरी हिस्सेदारी रहती है।
पंचायती राज अधिनियम में बताया गया है कि पंचायत के हर बैठक में सरपंच को ही भाग लेना है महिला सरपंच होने पर वहां पति या अन्य कोई हिस्सा लेते पाएं जाने पंचायती राज अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने का प्रवाधान है सरपंची भी छिन सकती है, यहां जनपद पंचायत खड़गवां के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में जहां पर महिला सरपंच है वहां पर सरपंच के सारे दायित्वों का निर्वहहैन सरपंच पति धड़ल्ले से कर रहे हैं जिसकी जानकारी जनपद पंचायत खड़गवां के उच्च अधिकारी को भी है उनके सामने ही पंचायतों के कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है यहां तक कि पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की फाइलें भी लेकर कार्यालय में खुलेआम सरपंच पति घूमते दिखाई देंगे ग्राम पंचायतों के सारे निर्माण कार्यों और रिकॉर्डो का भी संधारण भी करते हैं कई सरपंच पति तो शासकीय कर्मचारी हैं उसके बाद भी जनपद पंचायत में मनरेगा और अन्य योजनाओं की फाइलें लेकर कार्यालय में खुलेआम हरकत करते दिखाई देते है इधर शासन प्रशासन महिलाओं को सशक्तिकरण करने के हर क्षेत्र में महिला आरक्षण कर सशक्त कर रहा है। मगर जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायतों में आज भी सरपंच पतियों का राज चल रहा है और अधिकारी मुकदर्शक बने हुए हैं?


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply