तीन कार्यकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की हुई नियुक्ति,जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया ने जारी किया नियुक्ति पत्र।
बैकुंठपुर शहरी,ग्रामीण सहित पोड़ी बचरा क्षेत्र के लिए की गई नियुक्ति,चुनाव के एन समय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करना जिलाध्यक्ष का बड़ा निर्णय।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति खुद की जिलाध्यक्ष ने पहले के नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों के रहेंगे कार्यकारी अध्यक्ष अधीन।
कोरिया जिले में ऐन चुनाव के समय की गई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की नियुक्ति से यह भी उठ रहे सवाल,क्या अंदरखाने सब कुछ सही नही पार्टी में।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,12 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कोरिया जिला कहें या बैकुंठपुर विधानसभा कहें क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तीन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नई नियुक्ति की है इन नियुक्तियों में तीन कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष ने नियुक्त किए हैं जिसके बाद अब पहले से नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों के अधीन रहकर नए तीन कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कार्य करेंगे और पार्टी को मजबूती चुनाव के दौरान प्रदान करेंगे, बैकुंठपुर ग्रामीण, शहरी सहित पोड़ी बचरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नई नियुक्ति की गई है कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं जिसमे जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी सम्हाल रहे बिहारी लाल राजवाड़े को बैकुंठपुर ग्रामीण के लिए कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है वही शहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैकुंठपुर के लिए रियाजुद्दीन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है वहीं बैकुंठपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले पोड़ी बचरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लिए कार्यकारी अध्यक्ष राहुल जायसवाल को बनाया गया है। माना जा रहा है की यह नियुक्तियां इसलिए की गई हैं क्योंकि जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों को बैकुंठपुर विधायक बदलना चाहती थीं लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सकीं वहीं अब जिलाध्यक्ष के सहारे वह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अध्यक्षों के साथ कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर उन पर नियंत्रण रखना चाहती हैं इसलिए यह नियुक्ति की गई है।कांग्रेस पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने की परंपरा है की नहीं यह तो पार्टी का बायलॉज देखकर ही बताया जा सकता है लेकिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति जिलाध्यक्ष नहीं करता यह पार्टी द्वारा की गई पिछली नियुक्तियां बताती हैं। ज्ञात हो की कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने जिन तीन लोगों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है उनमें से बिहारीलाल राजवाड़े जिला महामंत्री पद जिला कांग्रेस कमेटी में नियुक्त थे वहीं उन्हे नई नियुक्ति अनुसार कार्यकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैकुंठपुर ग्रामीण बनाया गया है यह उनका प्रमोशन है की डिमोशन यह अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि जिला बॉडी से संगठन के ब्लॉक इकाई बॉडी में शामिल करना प्रमोशन नही कहा जायेगा यह तो तय है। वैसे जिलाध्यक्ष ने जो नियुक्तियां की हैं उनमें बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ही नियुक्तियां की गई हैं कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्षों की जिले के सोनहत रामगढ़ क्षेत्र के लिए कोई कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया है जिलाध्यक्ष ने जिससे साबित होता है की नियुक्तियां वर्तमान विधायक की मंशानुरूप की गई हैं। कार्यकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों को क्या अधिकार होंगे क्या उन्हे ब्लॉक अध्यक्षों के समकक्ष माना जायेगा यह अभी तय नहीं है क्योंकि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वर्तमान अध्यक्षों की नियुक्ति जिला स्तर की नियुक्ति नहीं है कहने का मतलब जिलाध्यक्ष के द्वारा की गई नियुक्ति नहीं है और कार्यकारी अध्यक्ष जिलाध्यक्ष ने नियुक्त किए हैं ऐसे में कार्यकारी अध्यक्ष पावरफुल होंगे की नहीं यह अभी तय नहीं है।
नई नियुक्तियों को लेकर विधायक समर्थक उत्साहित नजर आ रहे हैं
वैसे नई नियुक्तियों को लेकर विधायक समर्थक ही उत्साहित नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी उन्ही के द्वारा बधाई ज्यादा दी जा रही है जबकि अंदरखाने की बात यदि मानी जाए तो इसे पहले से नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं लेकिन मजबूरी में वह कुछ कह भी नहीं पा रहे हैं क्योंकि नई नियुक्ति ब्लॉक अध्यक्षों पर उनके अधिकार पर एक तरह से प्रहार है और वह शायद ही इसे स्वीकार करें। माना यह भी जा रहा है की पार्टी के लिए चुनाव आसान नजर नही आ रहा है और पार्टी सभी को संतुष्ट करने की जुगत में लगी हुई है और उस जुगत में भी सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि जिला स्तर के पदाधिकारी को कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष बनाया जा रहा है जो शायद ही सही कहा जा सके।अब देखना यह है की इस पूरे मामले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पहले नियुक्त असली अध्यक्ष जिनकी नियुक्ति प्रकिया अनुसार ऊपर से हुई है वह क्या विचार प्रकट करतें हैं नियुक्तियों को स्वीकार करते हैं की नहीं।