Breaking News

अंबिकापुर@विद्यार्थियों के अनुश्रवण शक्ति का अवलोकन करने टीबी बीमारी से संबंधित प्रश्नोारी

Share


दो ह ते से जिन्हें खांसी हो, उन्हें तत्काल बलगम जांच कराने की सलाह दें-द्विवेदी

अंबिकापुर 12 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पिरामल फाऊंडेशन छाीसगढ़ के तत्वावधान में एकलव्य विद्यालय बंजा भैयाथान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों को टीबी रोग के उपचार, बचाव, लक्षण की जानकारी दी गई। बच्चों ने अभिनय के माध्यम से काउंसलिंग स्किल की प्रस्तुति की। पिरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी आशीष गुप्ता ने प्रश्नोारी के माध्यम से विद्यार्थियों के अनुश्रवण शक्ति का समीक्षात्मक अवलोकन किया। बच्चों ने अधिकांश प्रश्नों का उार सही और सटीक बताया। पिरामल संस्था एक वर्ष में दो बार एकलव्य विद्यालयों में इस तरह का आयोजन करती है। इस विद्यालय में तीसरी बार यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार चौबे ने कहा टीबी मुक्त भारत के लिए ऐसे आयोजन प्रत्येक विद्यालयों में होने से बेहतर परिणाम आएगा। बच्चों में जागरूकता आएगी और अभिभावकों तक इसकी जानकारी पहुंचेगी। पिरामल फाउंडेशन समय-समय पर शिक्षक व विद्यार्थियों को क्षय रोग उन्मूलन की जानकारी दे रहा है, इसका लाभ समाज को मिलेगा। शिक्षक पूरन लाल ने व्यक्तिगत जीवन में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का उदाहरण दिया। जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने विभिन्न तथ्यात्मक तथा प्रेरणादाई पहलुओं का उदाहरण देते हुए क्षय रोग के लक्षण, उपचार, जांच, दवा सहित अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा टीबी बीमारी हवा के माध्यम से फैलती है। बीमारी से बचाव तभी संभव है जब हमारे पास-पड़ोस में टीबी के रोगी या संभावित रोगी न हों। दो ह ते से ज्यादा खांसी वाले रोगी दिखने पर इन्हें तत्काल बलगम जांच के लिए नजदीकी अस्पताल भेजें। इससे हर पंचायत टीबी मुक्त हो जाएगा। कार्यक्रम में नवनीत कुमार, अजय प्रजापति, शुभम द्विवेदी, राधे दास, बैष्णव, सुभाष विश्वास, अकांक्षा वेरी, मेधा शर्मा, कामिनी बंजारे, गरूदा पैकरा, एमपी वर्मा, राजीव द्विवेदी, पीएन साहू, बीएल देवांगन मेधा मिश्रा सहभागी रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply