लुधियाना@जेएंडके और पंजाब पुलिस की दबिश

Share


घर से 4.95 करोड़ ड्रग मनी,रिवॉल्वर समेत फेक नंबर प्लेट्स बरामद


लुधियाना ,11 अक्टूबर २०२३(ए)।
पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ड्रग रैकेट का खुलासा हुआ है। इंटर स्टेट नारकोटिक्स नेटवर्क के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस व पंजाब पुलिस ने लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा में रेड कर मौके से 4.94 करोड़ की ड्रग मनी, रिवॉल्वर और वाहनों की फेक नंबर प्लेट्स बरामद की है। ।
जानकारी के अनुसार बीती रात 11 बजे जम्मू कश्मीर और काऊंटर इंटेलिंजेंस ने मुल्लांपुर के दशमेश नगर में सर्च ऑपरेशन चलाकर किराएदार मनजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी मुल्लांपुर के घर से उक्त चीजें बरामद की है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply