अलाप्पुझा @नहीं रहीं देश की सबसे उम्रदराज छात्रा

Share


अलाप्पुझा ,11 अक्टूबर 2023 (ए)।
देश की सबसे उम्रदराज छात्रा कात्यायनी अम्मा का निधन हो गया है। कात्यायनी अम्मा ने 96 साल की उम्र में भी पढ़ाई शुरू की इसलिए उन्हें देश की सबसे उम्रदराज छात्रा कहा जाता है। केंद्र सरकार ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था। वह 101 साल की थीं। केरल के अलाप्पुझा में चेप्पड के पास मुत्तम की मूल निवासी कात्यायनी अम्मा का नाम मीडिया की सुर्खियों में तब आया जब 2018 में केरल सरकार की साक्षरता मिशन प्रोग्राम में वह सबसे अधिक उम्र की शिक्षार्थी बन गईं।
उनके निधन पर शोक जताते हुए बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने पुरस्कार जीतने के बाद उनसे हुई एक मुलाकात को याद किया जिसमें उन्होंने आगे पढ़ने और 10वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद नौकरी करने की इच्छा जताई थी।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply