रायपुर,09 अक्टूबर 2023 (ए)। चुनाव होने में अभी एक से डेढ़ महीना बाकी है। चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण करने का काम शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में रायपुर में अब तक 80 के करीब वाहनों का अधिग्रहण कर बाहर से आने वाली फोर्स को अलग-अलग जगह भेजने का कार्य किया गया है। वाहनों के अधिग्रहण करने की पुष्टि एएसपी सिटी लखन पटले ने भी की है।
पुलिस रक्षित केंद्र के परिवहन शाखा के अफसरों के मुताबिक जरूरत के हिसाब से अभी वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। सुरक्षा फोर्स की अलग-अलग 20 कंपनियां यहां पहुंच चुकी हैं। उन कंपनियों को उनकी निर्धारित जगहों पर भेजने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। अफसरों के मुताबिक चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बड़े पैमाने पर सुरक्षा कंपनियों की आमद होगी। इसके बाद वाहन अधिग्रहण करने के काम में तेजी आएगी।
गौरतलब है, छत्तीसगढ़ की गिनती नक्सल प्रभावित राज्य के रूप में होती है। इस लिहाज से चुनाव के समय संवेदनशील इलाकों में चुनाव के पूर्व सुरक्षाबलों की तैनाती की जाती है। बाहर से आने वाली ज्यादातर फोर्स रायपुर के रास्ते ही अपने गंतव्य की ओर रवाना होती है। इस स्थिति में बाहर से आने वाले जवानों को उनके गंतव्य की ओर भेजने के लिए वाहनों का अधिग्रहण समय से पूर्व किया जाता है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …