ग्वालियर @ किशोर ने की अजीबोगरीब हरकत, पिता के डांटने पर निगल लिया लोहे की 27 कीलें

Share


ग्वालियर ,06 दिसम्बर 2021 (ए)।ग्वालियर शहर में एक नाबालिग युवक ने अजीबोगरीब हरकत की जिससे उसकी जान पर बन आई। युवक ने पिता की डांट से नाराज होकर लोहे की 27 कीलें निगल लीं। परिजनों को इसका 21 दिन बाद उस समय पता चला जब युवक को पेट दर्द हुआ और डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कर जांच की। उसमें कीलें दिखाई दीं तो ढाई घंटे तक ऑपरेशन कर उन्हें निकाला गया। ग्वालियर शहर के एक निजी अस्पताल में जब इस 17 वर्षीय युवक को भर्ती कराया तब उसके पेट में जोर से दर्द हो रहा था। अस्पताल के डॉक्टर वीरेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि पहले इस युवक का अल्ट्रासाउंड चेकअप करने पर वे हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय धनंजय नाम के इस युवक ने 21 दिन पहले कीलें निगल ली थी।जिससे उसके पेट में दर्द होने लगा। उसके पिता ने दर्द के चलते बेटे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसका ऑपरेशन किया है। यह ऑपरेशन ढाई घंटे तक चला। फिलहाल बच्चे की तबियत ठीक बताई जा रही है। डॉक्टर का कहना है कि पेट में कीलों ने लीवर और किडनी को क्षतिग्रस्त कर दिया था।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply