लखनऊ @ सीबीआई ने आरपीएफ इंस्पेक्टर और सिपाही को किया गिरफ्तार

Share


लखनऊ ,06 दिसम्बर 2021(ए)।
उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में दबिश देकर आरपीएफ के इंस्पेक्टर और उसके कारखास कहे जाने वाले सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित इंस्पेक्टर के पास से 63 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। इस संबंध में सीबीआइ ने लखनऊ में मुकदमा किया है। यह है पूरा मामलाः कोतवाली नगर के बंकी में रहने वाले गुफरान खाद और सीमेंट की आने वाली रैक को उतारने वाले श्रमिकों के ठेकेदार हैं। आरोप है कि आरपीएफ के कर्मी उससे प्रति रैक एक हजार रुपये वसूलते थे, लेकिन जब से नए आरपीएफ निरीक्षक अखिलेश यादव आए थे वह प्रति रैक तीन हजार रुपये मांगने लगे। प्रताडि़त होने पर उसने दो दिसंबर को लखनऊ स्थित सीबीआइ कार्यालय में शिकायत की थी। इसी प्रकरण में सीबीआइ टीम ने पीडि़त के साथ आपरेशन की रणनीति बनाई और चार दिसंबर की रात आरपीएफ के निरीक्षक व सिपाही आशुतोष तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply