खड़गवां,@खड़गवां विकास खंड के स्कूल शिक्षकों के झगड़े का अखाड़ा बनता जा रहा है ?

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,07 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ के मुखिया की ड्रीम योजना आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जो पूरे छाीसगढ़ में सुचारू रूप से संचालित हो रही है मगर खड़गवां मुख्यालय का आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शिक्षकों के कुश्ती का अखाड़ा बन गया है इस संस्था में पदस्थ शिक्षकों के द्वारा गुरु की गरिमा और दर्जे को भी नहीं बक्शा जा रहा है। अभी कुछ दिनों पूर्व भी सरपतहिया स्कूल में भी दो शिक्षिका के द्वारा संस्था में ही वाद विवाद किया गया था जिस पर खड़गवां विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेकर जांच किया और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर जिला अधिकारी शिक्षा विभाग के द्वारा उन्हें निलंबित किया गया है वह मामला भी शांत ही नहीं हुआ और खड़गवां मुख्यालय का मामला सामने आ गया। प्राप्त हो जानकारी के अनुसार खड़गवां आत्मानंद इंग्लिश स्कूल मे दो शिक्षकों के बीच हुई हाथापाई और वाद विवाद को बाद में स्कूल प्रबंधन ने दोनों शिक्षकों का आपसी सुलाह भी करा दिया गया इस संस्था में पदस्थ ये शिक्षक संस्था में बच्चों को पढ़ाने के लिए पदस्थ किया गया है कि वाद विवाद एवं हाथापाई करने के लिए ये शिक्षक संस्था में आते हैं अब इस तरह के कृत करने वाले शिक्षकों पर संस्था की प्रबंधन आखिर क्यों मेहरबान है। इस तरह संस्था में वाद विवाद हाथापाई करने वाले शिक्षकों के द्वारा संस्था के बच्चों को क्या पढ़ाएंगे इसका पढ़ने वाले बच्चों पर क्या असर पड़ेगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है तरह के कृत करने वाले शिक्षकों पर शाला प्रबंधन को कार्य वाही करनी चाहिए? इस संबंध में संस्था के प्राचार्य से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा दोनों शिक्षकों ने अपनी ग़लती की जिम्मेदारी लेते हुए भविष्य में दुबारा इस तरह कि गलती नहीं होगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply