अंबिकापुर,06 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। यूनिसेफ छाीसगढ़, छाीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं प्रदेश की स्वैच्छिक संगठनों द्वारा बालसभा का आयोजन कर बाल घोषणा पत्र का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। बच्चों के इस घोषणा पत्र को प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव लडऩे हेतु तैयार दावेदारों एवं प्रत्याशियों को सौंपा जा रहा है। इसका मकसद छाीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दलों द्वारा तैयार किए जाने वाले घोषणा पत्र में बाल घोषणा पत्र को शामिल कराना है।
यूनिसेफ छाीसगढ़ के राज्य प्रमुख जाब जाकारिया, बाल परितोष दास सोशल पालिसी स्पेशलिस्ट के मार्गदर्शन में छाीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला बच्चों के बीच से निकले मुद्दों को राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों एवं अध्यक्षों तक पहुंचा रहा है। इसी तारत य में छह अक्टूबर को छाीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के सरगुजा संभाग प्रभारी मंगल पांडेय एवं रणधीर सिंह सचिव प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी ने विधायक प्रत्याशी भाजपा प्रबोध मिंज से मुलाकात कर उन्हें बच्चों का बाल घोषणा पत्र सौंपा। और इसे भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल करने का आग्रह किया। स्वैच्छिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बच्चों के बीच से निकले मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों की मांग है कि छात्र चाहे जिस जाति-धर्म का हो, गरीब, मध्यम चाहे अमीर परिवार का हो, सभी को छात्रवृçा मिलनी चाहिए। इन्हें किताब के साथ कॉपी भी दिया जाए। यूनिफार्म के साथ अन्य जरूरी सामग्री जूता, स्वेटर आदि उपलध कराया जाए। गांवों में खेलकूद हेतु समुचित व्यवस्था की मांग बच्चों द्वारा बालसभा के दौरान की गई। विद्यालयों में आवश्यकता के अनुरूप शिक्षकों की उपलधता एवं गुणवाायुक्त विद्यालय हर गांव में खोलने का मुद्दा बच्चों ने उठाया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …