अम्बिकापुर@कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा,विद्यालय और महाविद्यालय बंद करने की मांग

Share

अम्बिकापुर 06 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन जो आए दिन पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। वर्तमान में पांच राज्य इसकी चपेट में है। दिन रविवार को प्रदेश मे 25 एक्टिव केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरबा मे 6,जांजगीर चापा मे 5, रायगढ़ मे 4, रायपुर मे 2, दुर्ग में 2 पॉजिटिव केस के नये मामले आये सामने हैं द्य इन परिस्थितियों को देखते हुए आजाद सेवा संघ ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के सभी विद्यालय और महाविद्यालय को बंद करने की माँग की है द्य वहीं प्रवक्ता अनुराग तिवारी ने प्रश्न उठाया कि 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन आज तक नहीं हुआ है। अगर तत्काल शिक्षण संस्थान बंद नहीं किए गये और इस बीच छात्र संक्रमित होते हैं। तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। राजस्थान महाराष्ट्र कर्नाटक गुजरात दिल्ली हर जगह संक्रमण फैल रहा है द्य आजाद सेवा संघ ने कोरोना संबंधी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने की माँग की है तथा वायरस के नये वेरिएंट से बचने के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाने की माँग की है द्य ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्र मोर्चा सरगुजा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, कार्यकारी जिला अध्यक्ष फरहान आलम,जिला उपाध्यक्ष आनंद पटेल गुरप्रीत, संगीता, ऋतिक, अभिनव, पुष्पम्, शेषमणि , मनीषा, आकृति, रूही अंसारी आदि छात्र – छात्राएं मौजूद थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply