चंडीगढ़@पंजाब कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग में एसवाईएल पर चर्चा

Share


सीएम मान बोले- एक बूंद भी ज्यादा पानी नहीं देंगे


चंडीगढ़ ,05 अक्टूबर
2023 (ए)। सीएम भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इस बैठक में नए विवाद समेत कई और जनहित मुद्दों पर चर्चा कर अहम फैसले लिए है। बैठक में सबसे पहले सतलुज यमुना लिंक नहर विवाद पर चर्चा की गई, और एक अहम फैसला लिया गया। कैबिनेट ने मुद्दे पर फैसला लिया कि किसी भी कीमत पर एक बूंद भी अतिरिक्त पानी किसी और राज्य को नहीं दिया जाएगा।इस संबंध में सीएम मान ने ट्वीट कर बताया कि आज पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गईज् बैठक में एसवाईएल के मुद्दे पर भी चर्चा हुई… किसी भी कीमत पर एक बूंद भी अतिरिक्त पानी किसी भी राज्य को नहीं दिया जाएगा… बैठक में जल्द ही मानसून बैठक बुलाने पर भी विचार किया गया।
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि एसवाईएल पर पंजाब सरकार का रुख स्पष्ट है और पंजाब एक बूंद भी अतिरिक्त पानी दूसरे राज्यों को देने की स्थिति में नहीं है।
आप के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि 50 साल पहले पंजाब में जो पानी की स्थिति थी, अब वह नहीं है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply