नई दिल्ली@चुनाव से पहले बढ़ी बीजेपी की चिंता

Share


एक और पार्टी ने एनडीए छोड़ा
मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने एनडीए की बैठक भी बुलाई थी
38 पार्टियों ने हिस्सा लिया,अब तक उनमें से 2 ने एनडीए छोड़ा


नई दिल्ली,05 अक्टूबर
2023 (ए)। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां बीजेपी के खिलाफ इंडिया अलायंस मजबूत होता नजर आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ एक पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का साथ छोड़ती नजर आ रही है। अब अभिनेता और नेता पवन कल्याण ने गुरुवार को टीडीपी को समर्थन देने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को छोडऩे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के विकास के लिए जन सेना और टीडीपी जरूरी है।
जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने कहा कि टीडीपी एक मजबूत पार्टी है। आंध्र प्रदेश के सुशासन और विकास के लिए तेलुगु देशम पार्टी की जरूरत है। आज टीडीपी संघर्ष कर रही है। हम उनके साथ हैं। इस दौर में टीडीपी को जनसैनी युवाओं की जरूरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि अगर टीडीपी और जनसेना एक साथ आती हैं तो राज्य में वीएएसआरसीपी की सरकार गिर जाएगी।
चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद पवन कल्याण आंध्र प्रदेश में वाईएसआर जगमोहन रेड्डी की सरकार से नाराज हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply