अंबिकापुर@कलेक्टर जनदर्शन में शिकयत के बाद भी मजदूरी भुगतान के लिए भटक रहे मजदूर

Share


अंबिकापुर,05 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)।जनपद पंचायत अंबिकापुर के ग्राम पंचायत बड़ा दमाली के सरपंच व सचिव द्वारा कार्य कराने के बाद भी ग्रामीणों को मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। परेशान मजदूरों ने इसकी शिकायत कलेक्टर के जनदर्शन में भी कर चुके हैं। इसके बावजूद भी ग्रामीण मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने मजदूरी भुगतान कराने की मांग को लेकर जिला पंचायत पहुंचे थे।
मजदूरों का कहना है कि ग्राम पंचायत बड़ा दमाली में सरपंच जयनंदन एवं सचिव रामवृक्ष द्वारा तटबंध निर्माण का काम बुझरिया नाला के पास और सीसी रोड निर्माण कार्य बरटिकरा पारा में कराया गया है। काम कराते वक्त उन्हें हर सप्ताह मजदूरी देने के लिए आश्वस्त किया गया था। पारी मजदूरी देने की आई तो काम करते रहो, मजदूरी मिल जाएगा कहते हुए दोनों निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया। काम पूरा होने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि मजदूरी की एकमुश्त रकम मिल जाएगी। पर तीन से चार माह बीतने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। लगभग 50 मजदूरों ने काम किया है। हर मजदूर का 7 से 8 हजार रुपए बकाया है। सरपंच के पास मजदूरी मांगने जाते हैं तो उन्हें धमकी दी जा रही है। परेशान होकर मजदूरों ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत किए थे। जनदर्शन में गुहार लगाने के बाद भी इन मजदूरों का मजदूरी का भुगतान नहीं हो सका है। ग्रामीण अपनी मेहनत की कमाई का राशि लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। परेशान ग्रामीण गुरुवार को जिला पंचायत पहुंचे पर जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात नहीं होने पर ये मायूस होकर वापस लौट गए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply