Breaking News

अम्बिकापुर@मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियोंके माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

Share


नुक्कड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से विद्यालय,महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शहरी मतदाताओं को मतदान करने किया प्रेरित

अम्बिकापुर,05 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता कार्यक्र म चलाकर मतदान प्रतिशत् बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्र म के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरूवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा शहरी मतदाताओं को शत- प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु शहर के घड़ी चौक के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नेकी की दीवार के पास राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व को बताकर शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार सुभाष कान्वेंट उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय अम्बिकापुर में छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् शहरी क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।
समाचार क्रमांक 20/2023 —0—


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply