बैकु΄ठपुर@पंडो परिवार के 53 बच्चों को पहली बार मिला जाति प्रमाण-पत्र

Share

विधायक गुलाब के हाथो पंडो बच्चों सहित 795 अन्य बच्चों को मिला जाति प्रमाण पत्र,32 हितग्राहियों को वितरित किया किसान ऋण पुस्तिका एवं 7 किसानों को सरसों बीज किट

बैकु΄ठपुर 05 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में पहली बार भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में पंडो परिवार के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों के हाथों शनिवार को नागपुर में आयोजित शिविर में वितरित किया गया। पंडो परिवार के 53 बच्चों को पहली बार जाति प्रमाण पत्र बनने से उनके परिजनों में खुशी की ठिकाना ना रहा अब पंडो परिवार के बच्चे सरकारी नौकरियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे अभी तक जाति प्रमाण पत्र ना होने के कारण उन्हें सरकारी नौकरी पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों के अथक प्रयास से पंडो परिवार के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र मिल सका है। पंडो परिवार के सभी बच्चे नवाडीह के हैं। विधायक गुलाब कमरों के निर्देश पर शनिवार को नागपुर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा उपभोक्ता सेवा एवं जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था जहां पर विधायक गुलाब कमरों पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की किसानों की सरकार है जो किसानों के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए छात्र-छात्राओं को तहसीलदार, पटवारी, आरआई, सरपंच, सचिव के चक्कर लगाने पड़ते थे इसके बावजूद भी उन्हें जाति प्रमाण पत्र नसीब नहीं हो पा रहा था। इस समस्या को लेकर उनके द्वारा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के समक्ष रखा गया जिसका परिणाम है कि आज पूरे प्रदेश में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने नियम को शिथिल करते हुए गांव गांव में जाति प्रमाण पत्र बनवा कर दिया जा रहा है! इसमें किसी तरह की कोई परेशानी जाति प्रमाण पत्र को लेकर बच्चों को नहीं हो रही है अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही स्कूलों व शिविरों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र मिल जा रहा है! विधायक श्री कमरों ने कहा कि उनके द्वारा उठाई गई है समस्या भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के छात्र-छात्राओं को लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें सुविधा प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है। पूर्व की सरकार जहां टार्च, छाता, रेडियो, मोबाइल बांटकर विकास की बात कहती थी लेकिन इससे विकास नहीं होता है धरातल पर काम करने से विकास होता है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार 3 साल में ही विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रही है जो काम पिछले 15 वर्षों में नहीं हुए वह काम महज 3 साल में ही हो जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 सालों में पूर्व की भाजपा सरकार भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में एक भी नया धान खरीदी केंद्र नहीं खोल सकी थी वही कांग्रेस की सरकार सोसाइटी व नए धान खरीदी केंद्र खोलकर किसानों को राहत प्रदान कर रही है। किसानों की हाय कैसे बड़े इस दिशा में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार काम कर रही है छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है। शिविर में जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, एसडीएम नयनतारा तोमर डीई एस के खाखा, नायब तहसीलदार विभोर यादव बीईओ गिरीश कुरचानिया, ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुचित्रा दास, जनपद सदस्य आरती सिंह, सरपंचगण सिरौली अमोल सिंह,नागपर तेजकुवारी,सरभोका उपेंद्र सिंह,लाई सोनकुँवर, विवेक चतुर्वेदी, भगवान सिंह, अशोक बनर्जी, डॉ एसएल सिंह, शंकर राय, कृष्णा राय, नगीना साहू, इस्तियाक अली, शहनवाज अली, संजय राय, कमलेश सिंह सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीणजन एवं सम्मानीय जनप्रातिनिधिगण सहित राजस्व, शिक्षा, बिजली, पशु व पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

पंडो परिवार सहित 795 छात्र छात्राओं को किया गया जाति प्रमाण पत्र वितरण

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने शनिवार को ग्राम पंचायत नागपुर में आयोजित शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो परिवार के 53 बच्चों को पहली बार जाति प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ ही 795 अन्य छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया।

32 हितग्राहियों को वितरित किया गया किसान ऋण पुस्तिका

1990 – 91 में तत्कालीन सरकार के द्वारा राजीव गांधी तिरंगा पट्टा का वितरण किया गया था लेकिन राजस्व अभिलेखों में उसका कोई उल्लेख ना होने के कारण पट्टा धारियों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा था जिसको देखते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरों ने कलेक्टर एवं राजस्व अमले को निर्देशित कर राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार कर पट्टा वितरण का निर्देश दिया था विधायक श्री कमरों के निर्देश पर राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार किया गया और 493 पट्टा धारियों में से 293 के राजस्व रिकॉर्ड को किसान ऋण पुस्तिका बनाई गई है जिसमें नागपुर में आयोजित शिविर में विधायक श्री कमरों ने 32 हितग्राहियों को किसान ऋण पुस्तिका का वितरण कर इसकी शुरुआत की किसान ऋण पुस्तिका मिल जाने से अब किसान अपनी धान बेच सकेंगे एवं कृषि कार्य हेतु ऋण भी ले सकेंगे किसानों ने अपना पट्टा पाकर खुशी जाहिर की एवं विधायक के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

7 किसानों को दिया गया सरसों बीज का किट

नागपुर में आयोजित शिविर में कृषि विभाग के द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को सरसों बीज वितरण कार्यक्रम रखा गया था जिसमें विधायक श्री कमरों ने 7 किसानों को सरसों बीज किट का वितरण कर इसकी शुरुआत की वही पशुधन विकास विभाग के द्वारा 30 पशु मालिकों को दवा वितरण किया गया।

बिजली समस्या से संबंधित शिविर में आए 80 आवेदन

विधायक गुलाब कमरों के निर्देश पर शनिवार को नागपुर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 80 आवेदन उपभोक्ताओं के आए जिसमें 60 बिजली सुधार एवं 20 अन्य थे विधायक श्री कमरों के निर्देश पर बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply