अंबिकापुर, 03 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)।छाीसगढ़ राज्य में अल्पसंख्यकों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नवापारा स्थित आशा एसोसिएशन संस्था के सभाकक्ष में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता फैजल रिजवी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतेंदु हरिश्चंद्र साहित्य कला समिति के संरक्षक द्वितेंद्र मिश्रा ने की। विशिष्ट अतिथि बिशप पतरस मिंज तथा जीईएल चर्च के पास्टर पाल सिंह टूटी थे। बिशप हाउस और नवाबिहान कल्याण समिति अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में हुई इस कार्यशाला में अल्पसंख्यक संस्थाओं के अधिकांश प्रमुख सहित कई समाज सेवी संस्थाओं के मुखिया व मुस्लिम समाज के लिए काम कर रहे संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान अल्पसंख्यक संस्थाओं और व्यक्तियों की वर्तमान में हो रही उपेक्षा,अत्याचार, अन्याय और प्रताड़ना पर चिंतन किया गया। इस पर अंकुश लगाने पर जोर दिया गया। अपनी मांगों के समर्थन में इनकी ओर से एक ज्ञापन मुख्य अतिथि को देकर आग्रह किया गया कि सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों के मुद्दों और समस्याओं को प्रस्तुत कर दोनों पक्ष एक साथ बैठकर सभी जवलंत मुद्दों पर चर्चा करें, समाधान निकालें यह प्रयास किया जाए। वक्ताओं ने ईसाई, मुस्लिम व अन्य समाज के द्वारा संचालित संस्थानों को तत्काल अनुदान देने पर जोर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अशफाक अली ने किया।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …