अनूपपुर@मां महामाया मंदिर में जाकर स्वच्छता के लिए किया श्रमदान

Share

एमएन सिंह पेट्रोल पंप बीपीसीएल के कर्मचारियों ने मंदिर में की साफ सफाई
-अरविन्द द्विवेदी-
अनूपपुर,02 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। स्वच्छता के लिए श्रमदान के अवसर पर मे. एमएन सिंह पेट्रोल पंप बीपीसीएल बदरा के कर्मचारियों ने मां महामाया मंदिर में जाकर श्रमदान कर साफ सफाई का नेक कार्य किया है। जैसा कि आप लोगों को विदित है कि मैसर्स एमएन सिंह पेट्रोल पंप के द्वारा प्रत्येक मौके पर सामाजिक कार्यक्रम किए जाते हैं। नोटबंदी के समय गांव में कैंपिंग कर फिनो पेमेंट्स बैंक के द्वारा ?2000 नगद कोविद-19 के समय भी लोगों की मदद में पंप के मालिक एवं कर्मचारी सहयोग में सबसे आगे रहे। बदरा एटीएम में अधिकतर समय पैसे की कमी रहती है आसपास के गांव वालों को विश्वास है कि पेट्रोल पंप में जाकर हम कार्ड स्वैप करके ?2000 नगद प्राप्त कर सकते हैं जिसकी सेवा वर्षों से पेट्रोल पंप से मिल ही रही है। गर्मी के दिनों में जहां कई पंपों में पानी पीने की व्यवस्था नहीं होती है एमएन सिंह पेट्रोलियम में दोपहर के समय शरबत भी अपने ग्राहकों को प्रदान करते हुए देखा गया है। पेट्रोल और डीजल के गुणवाा में तो हमेशा पेट्रोल पंप आगे रहा है। वहीं सबसे खास और नर सेवा नारायण सेवा के भाव को आचरित करते हुए 43 फुनगा से केवई बेरियल तक किसी भी दुर्घटना में एंबुलेंस से पहले घायल व्यक्ति को पेट्रोल पंप के मालिक के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा या अनूपपुर में अपने वाहन से फ्री सेवा देते हुए स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना एवं जरूरतमंदों के इलाज में भी आर्थिक सहायता करना जैसे सामाजिक सेवा का कार्य निरंतर किया जा रहा है और समय-समय पर भंडारे एवं लड ग्रुप जांच की कैंपिंग भी करते हुए देखा गया है। क्षेत्र में पेट्रोल पंप में अच्छी सुविधा के साथ-साथ सामाजिक एवं धार्मिक कार्य में भी पंप मालिक का हमेशा सहयोग रहा है। बीते कई वर्ष से पेट्रोल पंप मालिक द्वारा पेट्रोल खरीदी पर उपहार स्वरूप लकी ड्रा के द्वारा दिया जाता है एवं मानसून ऑफर में इस समय 100 लीटर पर उनके ढाबे पर एक थाली भोजन और 200 लीटर डीजल लेने पर दो थाली भोजन के कूपन भी दिए जा रहे हैं जो एक सराहनीय कार्य है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply