-अरविन्द द्विवेदी-
अनूपपुर,02 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। नगर पालिका क्षेत्र के महात्मा गांधी वार्ड में जिला सर्वोदय मंडल एवं राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान एवं सर्वधर्म प्रार्थना व श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्ताशय की जानकारी सर्वोदय मंडल के संभागीय अध्यक्ष व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व प्रदेश संयोजक भूपेश भूषण ने दी। विश्व अहिंसा दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी को एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राष्ट्र पुरुष लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए सर्वप्रथम हरिजन बस्ती में सामूहिक रूप से सफाई का काम किया गया। नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 2 पार्षद डॉक्टर संजय चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही वार्ड क्रमांक 2 के स्थानीय ग्रामीण जन भी कार्यक्रम में जुड़े। 1 घंटे सफाई के पश्चात वहीं पर बने पंडाल में छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों सहित गांधी वादी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर सामूहिक रूप से प्रार्थना करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए । शहडोल जिले के अतरिया, गांव के रहने वाले वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रांतीय संयोजक शिवकांत त्रिपाठी के बड़े भाई विष्णुकांत त्रिपाठी ऊर्फ भूरा भाई का इलाज के दौरान आकस्मिक निधन होने की खबर साथियों को मिलने पर सभी साथियों ने दुखी परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर इस गहन दुःख को सहन करने के लिए ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करें ऐसी प्रार्थना की और मृतक आत्मा के प्रति 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया। उल्लेखनीय है कि इस पूरे कार्यक्रम में डॉ. संजय पार्षद वार्ड क्र 02, भूपेश भूषण, सीता शर्मा, ललित दुबे, राजेश मानव, इस्तक शहडोली, हरिओम, विजय ताम्रकार, अनुराग, निकिता, प्रज्ञा, अनिकेत रोशन दिवस ,सृष्टि, श्रेया, चंद्रशेखरसिंह एवं मोहल्ले के स्थानीय लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही। वहीं शाम को ताराडांड गांव में किसान विवेक के सहयोग से गांधी विचार पर एक चर्चा गोष्टी रखी गई है जिसमें मुख्य रूप से गिरीश पटेल, पवन छिबर, अनंत जोहरी, हीरालाल राठौर सहित संगठन के प्रमुख साथी उपस्थित रहे और इस पूरे कार्यक्रम का संचालन भूपेश भूषण ने किया।
