चिरमिरी,02 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी मनेंद्रगढ़ विधानसभा प्रत्याशी महेश प्रसाद ने कहा शिक्षा के लिए बच्चों के माता पिता की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है । बच्चो के भविष्य के लिए माता पिता मजदूरी करके पेट काटकर बच्चो को पढ़ाया लिखाया जाता है , ताकि बच्चे बड़े होकर अपने माता पिता के सहारा बन सके मगर वर्तमान सरकार शायद यह भूल गई शिक्षा को लेकर यह क्षेत्र कोषो दूर है आज भी बच्चे अच्छी शिक्षा के लिए जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे है यह मामला छत्तीसगढ के भा ज पा के समय बने आदर्श ग्राम खड़गवां क्षैत्र के ग्राम पंचायत फुनगा ग्राम का है जहां आज भी बच्चे नेवरी नदी को पार करके स्कूल जाते है । विकास के दावे करने वाली इस सरकार ने केवल अपना विकास किया है । आज़ादी के 76 वर्ष गुज़र गए आज भी हमारे मनेंद्रगढ़ विधान सभा क्षेत्र को अच्छी शिक्षा नही मिल पाई है आज भी गांव के बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर है। इन्होंने वादे तो शिक्षा को लेकर बहुत कुछ किए है पर जमीनी हकीकत कुछ और बया करती है। इस ग्राम में केवल प्रायमरी स्कूल है पिछले दो दशक से ग्रामीण आवाज उठा रहे । फुनगा गांव से दूसरे गांव नदी पार कर स्कूल जाना पड़ता है मगर इनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है आज भी बच्चे नंगे पैर स्कूल जाते है। इन सत्ता धारी नेताओ को नही दिखाई देता। जबकि पिछली सरकारों की बात करें तो लगभग 50 वर्षों में या तो कोंग्रेस के विधायक रहे या फिर भा ज पा के और तो और 2 विद्यायक तो इन्हीं के क्षैत्र से थे लेकीन इन भोली भाली जनता को सिर्फ विकास के सपने दिखाकर विकास के नाम पर छला गया है। और इसका नतीजा यह हुआ की शिक्षा के लिए बच्चो को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। क्या कसूर है बच्चो का इन्हे जवाब दो इन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ध्यान क्यों नही दिया। इन सरकारों ने केवल और केवल बड़े शहरों के भीड़ में फ्लेक्सी पोस्टर लगाने का काम किया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …