अंबिकापुर@विद्यालय परिसर में कचरा पृथक्करण एवं संग्रहण केन्द्र का किया गया शुभारंभ

Share


अंबिकापुर,02 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। स्वच्छता पखवाड़ा 2023 की थीम कचरा मुक्त भारत है। स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा 2023 का आयोजन किया गया था। इसी तारतम्य में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय केशवपुर में 1 अकटूबर को समुदाय के साथ मिलकर शाला परिसर की सफाई की गई। बच्चों ने स्वच्छता के इस पर्व में बढचढ़ कर हिस्सा लिया। कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण केंद्र का शुभारंभ विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम के दौरान कचरों के पृथक्करण की विधि तथा इसका महत्व विस्तार से ग्रामीणों व उपस्थित विद्यार्थियों को समझाई गई। शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्थानीय क्षेत्रों में जनता के बीच स्वच्छता पखवाड़ा की थीम का प्रचार किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य संतोष साहू, अंचल सिन्हा, संस्कृति श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य मालती शाक्य, सुनील सिंह, अनिल त्रिपाठी, नीतू यादव, वंदना महथा, विकासचंद्र श्रीवास्तव, सतीश पटेल एवं सभी कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply