लखनपुर@मायका जाने से रोका तो नाराज नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Share


लखनपुर,02 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम जमदरा में ससुर ने अपनी बहू को मायके जाने से मना किया तो नाराज नव विवाहिता महिला ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली कुन्नी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतिका रूमा यादव पति नागेंद्र यादव उम्र 19 वर्ष का लगभग चार माह पूर्व नागेंद्र यादव जमदरा निवासी से विवाह हुआ था। नव विवाहित महिला अपने मायका जाना चाहते थी जिस पर ससुर ने उसे मायका जाने से मना कर दीया नाराज होकर नव विवाहित महिला रूमा यादव ने 1 अक्टूबर दिन रविवार की दोपहर घर के कमरे में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार की देर शाम घटना की सूचना कुन्नी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कजे में लिया। 2 अक्टूबर दिन सोमवार की सुबह नायब तहसीलदार कुन्नी ,चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत, प्रधान आरक्षक सहित अन्य स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए घटना के संबंध में परिजनो से जानकारी प्राप्त की पुलिस के द्वारा सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सुपूर्द किया साथ ही कुन्नी पुलीस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply